24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

गहने नहीं देने पर की थी प्रेमिका की हत्या

ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा गिरवी रखे मोबाइल को छुड़ाने और मौज मस्ती के लिए प्रेमिका से मांगे थे गहने

Google source verification


ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा
गिरवी रखे मोबाइल को छुड़ाने और मौज मस्ती के लिए प्रेमिका से मांगे थे गहने
मृतका पांच माह की थी गर्भवती
प्रतापगढ़. पुलिस ने सुहागपुरा थाना इलाके में ८ मई को एक सप्ताह पुरानी लाश मिलने के मामले में खुलासा किया है। जिसमें मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रेमी ने उससे गहने मांगे थे, लेकिन मृतका ने गहने नहीं दिए, इस पर प्रेमी ने उसे एकांत में बुलाया और हत्या कर दी। मृतका पांच माह की गर्भवती थी।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि 8 मई को सुहागपुरा थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में 7-8 दिन पुरानी एक युवती की लाश मिली थी। उसकी पहचान रामकन्या मीणा निवासी गागास पुलिस थाना सुहागपुरा के रूप में की गई। जिस पर मौके पर मृतका के पिता राधेश्याम मीणा निवासी बालोरिया ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया गया कि वह 15 दिन पूर्व गांव कलश यात्रा का कार्यक्रम होने से ससुराल से आई थी। तब से यही रह रही थी। इस दौरान दो मई को रामकन्या घर से सुहागपुरा बाजार में जाने का कहकर निकली थी। जो वापस घर नहीं आई। इस पर समझा कि वह ससुराल गांगाखोह गई होगी। हत्या का मामला दर्जकर मौके पर ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। एफ एसएल टीम ने मौके पर साक्ष्य एकत्रित किए गए। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करवाया। मामले की संदिग्धता को देखते हुए टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मृतका रामकन्या मीणा के पूर्व प्रेमी श्रवण पुत्र गेंदमल मीणा निवासी बालोरिया की गतिविधियां संदिग्ध लगी। जिससे पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ की। श्रवण मीणा ने घटना कबूली।
बहला-फुसलाकर ले गया था जंगल में
आरोपी श्रवण मीणा ने पुलिस को बताया कि पैसों की जरूरत होने के कारण उसने यह हत्या की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पूर्व प्रेमिका रामकन्या मीणा जो 15 दिन पूर्व ही अपने ससुराल से अपने पीअर आई हुई थी। जिसे वह बहला-फसलाकर वन क्षेत्र में ले गया। जहां उसने मृतका रामकन्या मीणा को रुपयों की आवश्यकता बताते हुए उसके पहने गहने देने को कहा। जिस पर रामकन्या ने मना कर दिया था। श्रवण मीणा ने गुस्से में आकर रामकन्या मीणा के पेट पर लात मार दी। गौरतलब है कि रामकन्या मीणा पांच माह की गर्भवती होने के कारण घायल हो गई। जिसके बाद आरोपी श्रवण ने मृतका की चुन्नी से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।
गहने निकाल लिए
रामकन्या की हत्या के बाद आरोपी श्रवण ने मृतका रामकन्या के गले में पहने गहने साकली व हाथ मे पहनने का चांदी का कड़ा निकाल लिया। आरोपी ने मृतका रामकन्या की हत्या कर मृतका की लाश को वहीं एनिकट के पास रतनजोत की झाडिय़ों में छिपा दिया। आरोपी श्रवण मीणा ने अपने गिरवी रखे मोबाइल को छुड़ाने के साथ उसने अपने जन्मदिन पर बर्थडे पार्टी का आयोजन भी रखा था।

तीन दिन तक जांच में लगी टीम
पुलिस ने बताया कि मृतका रामकन्या की हत्या करने के बाद श्रवण मीणा मौके से फरार हो गया था। पुलिस थाना सुहागपुरा टीम द्वारा लगातार तीन दिन तक दिन मेहनत करते हुए तकनीकी साक्ष्य मनौवैज्ञानिक तरीके एवं परम्परागत पुलिसिंग के तौर तरीके से आरोपी की तलाश की। जिसमें संदिग्ध श्रवण मीणा को डिटेन कर श्रवण मीणा से गहनता से पूछताछ की गई। उसने अपने गिरवी रखे मोबाईल को छुडाने एवं मौज शौक के लिए रुपयों की आवश्यकता होने से रामकन्या की हत्या करना स्वीकार किया।