22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकीय पीजी कॉलेज में 1020 सीटों पर ऑनलाइन होंगे प्रवेश

- एक जून से शुरू होगी प्रक्रिया

2 min read
Google source verification
pratapgarh

राजकीय पीजी कॉलेज में 1020 सीटों पर ऑनलाइन होंगे प्रवेश

प्रथम वर्ष के आवेदन ऑनलाइन ही भरे जाएंगे
प्रतापगढ़. शहर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीनों संकायों में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। तीनों संकायों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 01 से 15 जून 2019 तक आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाएंगे।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो इशहाक मोहम्मद ने बताया कि प्रथम वर्ष में कुल 1020 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसमें प्रथम वर्ष कला में 8 00 सीटों पर, प्रथम वर्ष वाणिज्य में 8 0 सीटों पर तथा प्रथम वर्ष विज्ञान में 140 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इस के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाऐंगे। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून है। ऑनलाइन आवेदन आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की वेबसाइट पर छात्र की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र के माध्यम से भरे जाएंगे। आवेदन भरने के लिए विद्यार्थी का रंगीन फोटो, हस्ताक्षर की हुई पर्ची, 10वीं एवं 12 वीं की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज जरूरी होंगे। आवेदन करते समय छात्र स्वयं के स्थायी मोबाईल नम्बर व ई-मेल भरें जिससे जरूरत पडऩे पर सम्पर्क किया जा सके। प्रथम वरियता सूची एवं प्रतिक्षा सूची का प्रकाशन दिनांक 18 जून को किया जाएगा। अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच 24 जून तक तथा ई-मित्र पर फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25जून है।

द्वितीय व तृतीय वर्ष की फीस ई-मित्र पर जमा होगी
स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के नोडल अधिकारी डॉ. मुन्ना लाल मीणा ने बताया कि इस वर्ष से द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भी अपनी प्रवेश शुल्क ई-मित्र पर जमा करवानी होगी। प्रवेश शुल्क में रियायत के लिए आर्थिक पिछडा वर्ग के छात्र आय प्रमाण पत्र तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को नॉन क्रिमिलेयर प्रमाण पत्र दिनांक 07 जून तक महाविद्यालय में प्रवेश समिति को उपलब्ध करवाना होगा। आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने पर शुल्क में छूट देना संभव नहीं होगा। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश के लिए शुल्क दिनांक 07 से 26 जून तक ई-मित्र पर जमा करवानी होगी। फीस जमा के लिए छात्रों को प्रथम वर्ष का एप्लीकेशन आईडी की आवश्यकता होगी। इस के लिए छात्रों की ओर से प्रदत मोबाइल नम्बर मैसेज भी भेजे जाएंगे। यदि किसी छात्र ने अपना मोबाइल नम्बर परिवर्तित कर लिया है एवं प्रथम वर्ष का एप्लीकेशन आईडी भी उसके पास नहीं है तो ऐसी स्थिति में छात्र महाविद्यालय में सम्पर्क करें। निर्धारित तिथि के दौरान फीस जमा नहीं करने पर प्रवेश देना सम्भव नहीं होगा।