22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

घनघोर लापरवाही: जानलेवा गड्ढे: आमजन असक्षम, सक्षम नहीं ले रहे सुध, पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली

घनघोर लापरवाही: जानलेवा गड्ढे: आमजन असक्षम, सक्षम नहीं ले रहे सुध, पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली

Google source verification

प्रतापगढ़. शहर के बीचों बीच से गुजर रहे सबसे व्यस्तम राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर इन दिनों कई जानलेवा गड्ढे खुदे हुए हैं। जो ना सिर्फ राहगीरों और वाहन चालकों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बने हुए हैं बल्कि कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। तमाम परेशानियों के बावजूद आमजन तो इन्हें दुरुस्त करवाने में असक्षम हैं वहीं जो सक्षम हैं वो इन्हें नजरअंदाज करें बैठे हैं और इनकी सुध नहीं ली जा रही।
रोजाना गुजरते हैं तमाम अधिकारी
जिला मुख्यालय के एक छोर पर स्थित सिविल लाइंस से शहर के दूसरे छोर पर बने मिनी सचिवालय के तमाम विभागों और कलक्टे्रेट तक जाने के लिए इस रोड पर रोजाना जिला कलक्टर सहित प्रशासन और विभिन्न समक्ष विभागों के अधिकारी गुजरते हैं। उन्हें भी यहां से गुजरने में परेशानी होती ही होगी। बावजूद इसके वे इसे नजरअंदाज करे बैठे हैं और रोड और आमजन को उसके हालात पर ही छोड़ रखा है।
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
राष्ट्रीय राजमार्ग होने से सैंकड़ों-हजारों की संख्या में यहां से तेज गति से भारी वाहन गुजरते हैं। वहीं शहर में कहीं भी आने-जाने के लिए भी यही मुख्य मार्ग होने से बड़ी संख्या में कार-जीपे-टैम्पों-ऑटों और दुपहिया वाहनों को यहां से जाना पड़ता है। ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिसके प्रति घनघोर लापरवाही बरती जा रही है।
सीवरेज की लापरवाही पर प्रशासन की अनदेखी
शहर में लम्बे समय से सीवरेज कार्य चल रहा है। पाइप लाइन बिछाने और चैम्बर बनाने के लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए हैं। कार्य के बाद कई जगहों पर सडक़ों और गड्ढों को भरने का कार्य ढंग से नहीं किया गया। कहीं सडक़ों पर गिट्टी निकलकर बाहर आ गई है तो कई जगहों पर चैम्बर ऊंचे-नीचे होने से ना सिर्फ वाहन चलाने के दौरान परेशानी हो रही है वहीं यह दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासन और सम्बंधित विभाग व सीवरेज बनाने वाली कम्पनी के कानों पर जूं नहीं रेंग रही।
राहत के साथ आफत बनी बारिश
शहर में लम्बे समय बाद बारिश राहत लेकर आई है। लेकिन घटिया निर्माण के चलते इन गड्ढों और खस्ताहाल सडक़ों के कारण ये ना सिर्फ परेशानी का सबब बने हुए हैं बल्कि दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं। इन गडढों में बारिश का पानी भर जाता है जिससे वाहन चालकों को गडढों की गहराई का पता नहीं चल पाता और पहिए उनमें घंसकर वाहन असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
पेचवर्क से हो रही औपचारिकता
शहर में खस्ताहाल सडक़ों और गड्ढों को दुरुस्त करने के लिए अब तक महज पेचवर्क कर औपचारिकता की गई है। यह पेचवर्क भी बहुत समस्या सामने आने पर ही किया जा रहा है वहीं बारिश होते ही यह पेचवर्क खराब हो जाता है। शहर में अब तक करीब 4 से 5 बार पेच वर्क कर खानापूर्ति कर दी गई। लेकिन बारिश होते ही आमजन की परेशानी और दुर्घटनाओं के सबब ये गड्ढे फिर जानलेवा बनकर सामने आ जाते हैं। जिनके स्थायी समाधान की दिशा में अब तक कोई कार्य होता नजर नहीं आ रहा।
दुर्घटना का शिकार हो रहे वाहन चालक, पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली
सीवरेज की लापरवाही पर प्रशासन और सीवरेज कम्पनी की अनदेखी के कारण आमजन को समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। शनिवार को भी शहर के हाईस्कूल रोड पर सीवरेज लाइन डालने के बाद खुदे गड्ढों के कारण एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। गनीमत यह रही कि किसी को चोट नहीं लगी लेकिन ट्रॉली में रखी गिटटी रास्ते में बिखर गई। हादसे के करीब आधे घंटे से भी ज्यादा मार्ग पर जाम लगा रहा।