प्रतापगढ़. शहर के बांसवाड़ा रोड स्थित जिला अस्पताल के पास नेशनल हाईवे पर बनी गुमटिओं में शनिवार रात को आग लग गई। जिससे गुमटियों में रखी सारी सामग्री जलकर राख हो गई। सूचना पर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल भी पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
यहां जिला चिकित्सालय के बाहर एनएच 56 के पास में कई लोगों ने रोजगार के लिए गुमटियां लगा रखी है। यहां शनिवार रात को बिजली की लाइनों में शॉर्ट सर्किट वजह से आग लग गई। जिससे गुमटियां से आग की लपटें उठने लगी। अचानक लगी आग से अस्पताल के आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोगों ने सूचना पर बिजली कां बंद कराई। इस दौरान वहां से गुजर रहे प्रतापगढ़ डीएसपी और एसडीएम अरनोद और पीपलखूंट ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए आग को बुझाने में जुट गए। डीएसपी मुकेश सोनी ने मौके पर मोर्चा संभालते हुए फायर ब्रिगेड की टीम और कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया। आग पर काबू पाने के साथ-साथ नेशनल हाईवे पर बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू किया। आग इतनी भीषण थी कि गुमटियों में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग लगते समय आवास की ओर जा रहे डीएसपी मुकेश सोनी, अरनोद एसडीएम बीएल स्वामी और पीपलखूंट एसडीएम हुकुमचंद ने जब गुमटियों को जलते देखा तो तुरंत ही फायर ब्रिगेड को फोन कर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। इस दौरान डिप्टी मुकेश सोनी गुमटियों में रखें गैस सिलेंडरों को अपनी जान जोखिम में डालकर बाहर निकालते नजर आए। उनके इस प्रयास में दोनों एसडीएम जुटे रहे। इधर आग की सूचना मिलते हैं नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र मीणा भी फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था को भी संभाले रखी। पास में बंद गुमटियों के ताले तोड़ दुकानों के अंदर के सामान को बाहर कराया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।