
Half kg opium, 5 grams MD, three thousand alprazolam tablets recovered आधा किलो अफीम, 5 ग्राम एमडी, तीन हजार अल्प्राजोलम टैबलेट्स बरामद
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन की ओर से चलाए जा रहे मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान में हथुनिया पुलिस ने बढ़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी मधुकंवर ने बताया कि एएसपी चिरंजीलाल मीणा, डिप्टी ऋषिकेष मीणा के सुपरविजन में प्रतापपुरा गांव में दबिश दी। जहां विजेश पाटीदार के मकान से आधा किलो अफीम, 5 ग्राम एमडी, तीन हजार अल्प्राजोलम टेबलट्स बरामद की है।
थाना प्रभारी मधुकंवर ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिली कि प्रतापपुरा गांव के विजेश पुत्र राधाकिशन पाटीदार मादक पदार्थों की तस्करी करता है। उसने प्रतापपुरा गांव के बीच स्थित अपने रहवासी मकान में अफीम छुपा कर रखी है। मुखबीर सूचना के अनुसार पुलिस जाप्ता प्रतापपुरा विजेश पाटीदार के घर पहुंचा। जहां पर मकान बन्द मिला। इस पर लोगों की उपस्थिति में ताला खोलकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आधा किलो अफीम, 5 ग्राम एमडी तथा तीन हजार अल्प्राजोलम टेबलेटस आई.पी. 0.5 एमजी बरामद कर जब्त की गई। इस पर एनडीपीएस एक्ट प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से विजेश का पता लगाया जा रहा है।
सराफा दुकान से सोने के जेवर चुराने वाले गिरोह का मल्हारगढ पुलिस ने किया पर्दाफाश
मंदसौर. मल्हारगढ़ पुलिस ने सराफा दुकान से सोने के जेवर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 24 सोने के कांटे बरामद किए है। थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार पंवार ने बताया कि 15 मई को सुनील सोनी ने शिकायत दर्ज करवाई कि शाम करीब 5 बजे एक अज्ञात व्यक्ति व दो महिलाएं दुकान पर खरीदारी करने के लिए आए। खरीदारी करते समय एक सोने के कांटे का पत्ता। जिसमें करीब 24 सोने के कांटे थे, वे चुरा कर ले गए।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली तो सामने आया कि फुटेज में दिखे हुलिए का एक व्यक्ति व दो महिलाएं नीमच बस स्टेंड पर खड़े है। तत्काल टीम रवाना की और तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि भवानी शंकर पुत्र शंकरलाल बावरी निवासी धामनिया थाना छोटीसादड़ी राजस्थान एवं 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया और सोने के कांटे बरामद किए।
Published on:
19 May 2022 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
