असावता.
आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेद औषधालय बजरंगगढ़ पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। औषधालय के प्रभारी डॉक्टर बृजभूषण शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मेले पर औषधालय में आने वाले रोगियों की ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, एल्बुमिन, शुगर आदि जांच की गई। विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। औषधालय पर आशा सहयोगिनी द्वारा सी बैक और फैमिली फोल्डर एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य कार्ड भरे गए। योग प्रशिक्षकों द्वारा रोगियों को योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। नियमित योग कक्षा लगती है उसमें आने के लिए सभी को प्रेरित किया। स्वास्थ्य मेले में औषधालय में 425 रोगी लाभान्वित हुए। मेले में कंपाउंडरओंकारेश्वर, श्यामलाल सुथार, नारायण एवं आशा सहयोगिनी, रेखा जमुनाबाई, संपतबाई, शांति खटीक, योग प्रशिक्षक परमानंद मीणा एवं प्रेमलता चौधरी उपस्थित रहे।
बोरखेड़ा विद्यालय की हालत खराब
असावता. निकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरखेड़ा की हालत काफी खराब है। यहां विद्यालय भवन गिरने की कगार पर है। ऐसे में केके फाउन्डेशन की ओर से इसकी हालत में सुधार के लिए प्रयास किए जाएंगे। केके फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मनीष कुमार मीणा ने बताया कि रक्त सेवा के साथ-साथ अब शिक्षा के क्षेत्र में भी गरीब व असहाय बच्चों की मदद कर रहा है। बच्चो को कॉपी, पेन और भी सामग्री उपलब्ध करवा रहा है। फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रभु मेघवाल ने इस विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां पाठ्य सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान पता चला कि विद्यालय की हालत बहुत ही ज्यादा खराब है। विद्यालय के अध्यापक प्रमोद कुमावत ने बताया कि विद्यालय में मात्र और मात्र 2 कमरे व्यवस्थित है। जिसमे से एक कमरे में ऑफिस और मिड डे मिल का सामान है। दूसरे रूम कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को बैठाया जाता है। इसकी जानकारी पिछले डेढ़ सालो से लगातार शिक्षा विभाग को दी जा रही है। लेकिन अभी तक विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। केवल आश्वासन दिया जाता है। वहीं उपाध्यक्ष प्रभु मेघवाल ने आश्वासन दिया कि फाउन्डेशन से जो मदद होगी, वो की जाएगी।