29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां बुलबुलों से मिलते हैं जवाब

यहां बुलबुलों से मिलते हैं जवाब

4 min read
Google source verification
pratapgarh

यहां बुलबुलों से मिलते हैं जवाब
धोलापानी. आदिवासी अंचल एवं सीतामाता अभयारण्य से सटे पीलीखेड़ा ग्राम पंचायत के सागरीखेड़ा गांव के निकट बुलबुला महादेव मंदिर अति प्राचीन है।
यहां मंदिर के सामने एक कुंड है। जिसमें बारहों मास पानी भरा हुआ रहता है। ऐसी मान्यता है कि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को उनके मन में धारणा के बाद पानी में उठते बुलबुलों से जवाब हां या ना में मिलता है। मनोकामनाओं के जवाब पाने के लिए सर्भी वर्गों के लोग पहुंचते हंै। मंदिर परिसर में ही स्थित पाप मुक्ति कुंड में स्नान करने के बाद चरणामृत कुंड से चरणामृत का सेवन कर मंदिर में जल के बीच स्थित शिवलिंग का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ण के लिए शिव का ध्यान किया जाता है। अगर मनोकामना पूर्ण होगी तो पानी के बीच विराजित शिवलिंग के ठीक पास से बुलबुले उठते हैं तो मनोकामना पूर्ण होने के संकेत माना जाता है।
हरियाली से आच्छादित
यह स्थान चारों तरफ से हरियाली से आच्छादित है।ऐसे में यहां प्रकृति का सामिप्य मिलता है।यहां चारों तरफ ऊंचे पहाड़ भी है। इस कारण पानी भी भरपूर है।इस कारण तापमान भी सम ही रहता है।
====================================
कुछ घोषणाएं पूरी, कुछ अधूरी, अब नए बजट से काफी आस
प्रतापगढ़. वर्तमान राज्य सरकार की ओर से अपना आखिरी बजट जल्द ही पेश किया जाएगा। चूंकि वर्तमान राज्य सरकार का यह आखिरी बजट है ऐसे में आमजन को यह उम्मीद है की इस बजट में घोषणाओं का पिटारा खुल सकता है और हर जिले और हर वर्ग के लिए इसमें कुछ ना कुछ राहत की घोषणा जरुर होगी। अब देखना यह होगा की सरकार इस बजट में किसको क्या देती है। पिछले चार बजट की बात करें तो इनमें से भी कुछ पूरी हो गई तो कुछ पर काम चल रहा है वहीं कुछ घोषणाएं अब तक अमलीजामा नहीं पहन पाई है।
............................
बजट 2014-15 की प्रमुख घोषणा और वास्तविक स्थिति
1. प्रतापगढ़ में इंडिया रिजर्व महाराणा प्रताप बटालियन की घोषणा।
वास्तविक स्थिति-हथूनिया में जमीन आवंटित हो चुकी है लेकिन प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का इंतजार
...........................
बजट 2015-16 की प्रमुख घोषणा और वास्तविक स्थिति
1.प्रतापगढ़ शहर में 94 करोड़ की पेयजल पुनगर्ठन योजना की घोषणा।
वास्तविक स्थिति-योजना के तहत कार्य प्रगति पर
........................
बजट 2016-17 की प्रमुख घोषणाएं और वास्तविक स्थिति
1. प्रतापगढ़ में एक विकास खंड को पूर्णरुप से जैविक खेती में बदलने के लिए पायलेट बेस पर कार्य
वास्तवित स्थिति-पीपलखूंट ब्लॉक का चयन कर कार्य प्रगति पर
2. छोटीसादड़ी-प्रतापगढ़ में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोला जाएगा।
वास्तविक स्थिति- महाविद्यालय के लिए बजट आवंटित होकर कार्य प्रगति पर
3. लम्बित कृषि आवेदकों को मार्च 2018 तक कनेक्शन देने की घोषणा
वास्तविक स्थिति- कार्य प्रगति पर
4. जल स्वावलम्बन के तहत जल संग्रहण क्षमता बढ़ाई जाएगी।
वास्तविक स्थिति- कार्य प्रगति पर
5. गृह रक्षा स्वयंसेवक कार्यालय खोलने की घोषणा
वास्तविक स्थिति-कार्य पूर्ण
6. युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर बढाने के लिए कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना
वास्तविक स्थिति-कार्य पूर्ण कर युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
............................
बजट 2017-18 की प्रमुख घोषणाएं और वास्तविक स्थिति
1.प्रतापगढ़-अरनोद-राज्य सीमा तक लम्बाई-24 किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्यहोगा।
वास्तविक स्थिति-अब तक सडक़ पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है। पीडब्ल्यूडी ने 24 किमी और 52 किमी नई सडक़ के लिए प्रस्ताव भेजे हैं।
2. लसाडिय़ा-धरियावद पर 12 किमी सडक़ को विकसित किए जाने का कार्य शुरू किया जाएगा।
वर्तमान स्थिति-सडक़ की कुल लम्बाई 30 किमी है। जिसमें 12 प्रतापगढ़ एवं 18 उदयपुर में है। इसके लिए 18.60 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।
3. वर्ष 2014-15 में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में घोषित जिले के 554 गांवों में पेयजल समस्या समाधान के लिए योजना के लिए आगामी वर्ष में 912 करोड़ 55 लाख की लागत से कार्य शुरू किया जाएगा।
वास्तविक स्थिति- 918.3 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है तथा तकनीकी स्वीकृति की तैयारी की जा रही है। क्रियान्विति के लिए अगले वर्ष के लिए प्रावधान में लिया गया है।
4. हिंसा अथवा उत्पीडऩ की शिकार महिलाओं को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए सेंटर स्थापित किया जाएगा।
वास्तविक स्थिति- सेंटर शुरू कर दिया गया है।
5.लिंग आधारित भेदभाव एवं महिलाओं के प्रति हिंसा ना करने के लिए कम्यूनिटी एक्शन गु्रप के माध्यम से चिराली योजना लागू की जाएगी।
वास्तविक स्थिति- गतिविधियां संचालित
6. जनजाति विभाग द्वारा संचालित खेल छात्रावासों की सफलता को देखते हुए प्रतापगढ़ के बालिका खेल छात्रावास व बालिका खेल छात्रावास में छात्र-छात्राओं की क्षमता 50 से बढाकर 75 की जाएगी।
वास्तविक स्थिति-खेल छात्रावासों में अतिरिक्त 25 क्षमता वृद्धि अनुसार प्रवेश दिए जाकर जुलाई से निरंतर संचालित किए जा रहे हैं।
7.जनजाति क्षेत्र में सिंचाईसुविधाओं के विकास के लिए प्रतापगढ़ जिले में 8 नवीन एनीकटों का निर्माण तथा 2 नहर का विस्तार व जीर्णोंद्धार होगा।
वास्तविक स्थिति-कार्यो की निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है।
8. प्रतापगढ़ की 14 पुरानी सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई परियोजना की क्रियान्विति सौर ऊर्जाके माध्यम से 10 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से की जाएगी।
वास्तविक स्थिति-वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
9. जनजाति क्षेत्रमें संचालित प्रतापगढ़ के 15 विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया जाएगा।इन विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, प्रयोगशाला, तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं का निर्माण होगा।
वास्तविक स्थिति-टीएडी की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर निर्माण सम्बंधित निविदा जारी।
10. प्रतापगढ़ के 5 विद्यालयों में विज्ञान संकाय खोली जाएगी।
वास्तविक स्थिति- कुलथाना, करजू, गोठड़ा, देवगढ़, चूपना में विज्ञान संकाय खोलकर 111 विद्यार्थियों का प्रवेश।
11. 2 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय खोला जाएगा।
वास्तविक स्थिति-सुहागपुरा और बारावरदा में विज्ञान संकाय खोलकर 47 विद्यार्थियों को प्रवेश।
12. अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की जाएगी।
वास्तविक स्थिति- योजना लागू कर 2 वाहन संचालित।
13. जिला मुख्यालय को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी केमरों से निगरानी, आवश्यक सेवाओं के वाहनों का संचालन एवं नागरिक हैल्पलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
वास्तविक स्थिति-पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित कंट्रोल रुम का चयन, सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 200 स्थानों का चयन, कैमरे नहीं लगे।
14-पारिवारिक न्यायालय खोला जाएगा।
वास्तविक स्थिति-जिला मुख्यालय पर राजकीय भवन रिक्त नहीं होने से भवन की अनुपलब्धता प्रमाण पत्र जारी।
15-प्रतापगढ़ में एक मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण खोला जाएगा।
वास्तविक स्थिति-जिला मुख्यालय पर राजकीय भवन रिक्त नहीं होने से भवन की अनुपलब्धता प्रमाण पत्र जारी।
...............................................
इन घोषणाओं की उम्मीद
महिला महाविद्यालय
प्रतापगढ़ जिले में वर्तमान में तीन सरकारी महाविद्यालय प्रतापगढ़, छोटी सादड़ी व धरियावद में है।प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित पीजी महाविद्यालय में पचास फीसदी छात्राएं अध्ययनरत हैं। ऐसे में छात्राओं के लिए अलग से महाविद्यालय खोलने के लिए लम्बे समय से संघर्ष भी चल रहा है।

सीतामाता अभ्यारण्य बने नेशनल पार्क
सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य को नेशनल पार्क की दरकार है। इसके संरक्षण और पर्यटन की पृष्ठभूमि पर उभारने के लिए आवाज तो उठाई जाती है, लेकिन वो भी कुछ ही दिनों बाद फिर से दबकर रह जाती है। यहां पाए जाने वाले उडऩ गिलहरी और चौसिंगा अभयारण्य की शान है। उडऩ गिलहरी तो सीतामाता की परी के रूप में जानी जाती है।
दलोटमें खुले थाना और बने तहसील
दलोट में वर्तमान में उपतहसील है।यहां की तहसील अरनोद लगती है, जो करीब 25 किलोमीटर दूर है। इससे काम में परेशानी आती है।दलोट प्रतापगढ़ जिले में मध्यप्रदेश की सीमा का बड़ा कस्बा है। इसके अलावा यहां न पुलिस चौकी है और न ही थाना। थाना यहां से करीब 11 किलोमीटर दूर सालमगढ़ लगता है। ऐसे में यहां पुलिस थाना व तहसील की आवश्यकता होने लगी है। करीब छह हजार की आबादी भी है यहां।