
प्रतापगढ़. शहर के श्री केशव राय भक्त मंडल की ओर से मंदिर के पाटोत्सव पर आयोजित भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने फिल्मी गीतों पर आधारित भक्ति संगीत के गीत गाए। मुख्य अतिथि आचार्य श्रीहरि शुक्ल ने भजन संध्या के अवसर पर कहा कि संगीत में सात सुर होते हैं। सारा रस सात सुर में ही निहित है। इसे समंदर से भी गहरा माना गया है। सारेगामा को सुर की उपाधि दी गई है। सारेगामा का मतलब सारे गम को मिटा दे, उसे सरगम कहते हैं। एक प्रकार से संगीत शरीर को स्वस्थ्य रखने की अचूक औषधि है। सरगम विजन सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा दी गई भक्ति संगीत पर आधारित गीतों की प्रस्तुति की सराहना की। अध्यक्षता सरगम विजन सोसायटी के अध्यक्ष चन्द्रहास भट्ट ने की। मिताली शर्मा, अमरसिंह चौहा, राजेन्द्र शर्मा, भरत व्यास, शत्रुघ्न शर्मा, राकेश सोनी, कन्हैया शर्मा, पंकज शुक्ला ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। संचालन कमलेश नागर ने किया, जबकि आभार महेश व्यास ने व्यक्त किया।
................................
खंभा फाड़ प्रगटे नृसिंह
चारभुजा मंदिर में मनाई नृसिंह जयंती
छोटीसादड़ी. नगर के प्रमुख व प्रसिद्ध चारभुजा मन्दिर में रविवार को चारभुजा मन्दिर संघ के नेतृत्व नृसिंह जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर में नृसिंह भगवान की जीवंत झांकी तैयार की गई और कलाकारों द्वारा नृसिंह, हिरणकश्यप एवं भक्त प्रह्ललाद का रूप धारण किया गया। कलाकारों द्वारा हिरणकश्यप और भक्त प्रहलाद का संवाद प्रस्तुत किया गया। खम्भे को चीरते हुए भगवान नृसिंह का अवतार हुआ। इस दृश्य को देखते ही मौजूद श्रद्धालुओं ने खूब जयकारे लगाए। भगवान नृसिंह द्वारा हिरणकश्यप का वध प्रस्तुत किया गया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं व पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बद्रीलाल कौशिक, उपाध्यक्ष श्यामप्रसाद सोनी, कोषाध्यक्ष ललित टेलर, कैलाश उपाध्याय, सतीश अग्रवाल, जगदीश मुच्छाल, श्यामसुंदर नागदा आदि श्रद्धालु मौजूद थे।
.............................
पोखरण में युवा शक्ति सम्मेलन की तैयारी
युवा मोर्चा की बैठक
प्रतापगढ़. भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला बैठक रविवार को पार्षद थमिश मोदी के मुख्य आतिथ्य व भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री व जिला प्रभारी संजय बैसला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें पोखरण में परमाणु परीक्षण के गौरव के 20 साल पूरे होने पर 4 मई को होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए तैयारी को लेकर चर्चा की गई। युवा मोर्चा जिला महामंत्री राजेश कुमावत कनाड़ ने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जिला महामंत्री हेमंत मीणा के नेतृत्व जाएंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष पूर्णाशंकर मंडल, मनीष जैन, दीनदयाल उपाध्याय मंच प्रदेश मंत्री, धरियावद, सुहागपुरा अध्यक्ष जसपाल अंजना, प्रतापगढ़ मंडल अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी, धरियावद मंडल अध्यक्ष महेंद्र निनामा, जिला मंत्री जितेंद्र गायरी, सुहागपुरा मंडल उपाध्यक्ष पुष्कर कुमावत, जिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अरनोद दीपक मालवीय आदि मौजूद थे।
-------------------
Published on:
30 Apr 2018 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
