22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्षा की कामना को लेकर इंद्र हवन संपन्न

किए जा रहे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान

2 min read
Google source verification
वर्षा की कामना को लेकर इंद्र हवन संपन्न

वर्षा की कामना को लेकर इंद्र हवन संपन्न

छोटीसादड़ी. क्षेत्र में कई दिनों से वर्षा की खेंच से किसान, व्यापारी,सहित सभी वर्ग परेशान हैं। जिसको लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में वर्षा के लिए प्रार्थनाएं और विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। वही योद्धा शक्ति संगठन हलवाई गली में तीन दिवसीय इंद्रहवन का आयोजन किया गया। जिसको लेकर कलशयात्रा गोङ्क्षवदेश्वर महादेव मंदिर से यज्ञ स्थल तक निकाली गई। यज्ञ स्थल हलवाई गली पर भगवान गणेश, महादेव,इंद्र, मां भगवती की स्थापना कर सभी देवताओं की पूजा अर्चना के पश्चात यज्ञ नारायण भगवान की स्थापना कर यज्ञ प्रारंभ हुआ । तीन दिनों तक चले इंद्र हवन के साथ साथ रात्रि में सुंदरकांड पाठ सहित प्रतिदिन भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिन चले इस यज्ञ में श्रद्धा के साथ वर्षा की कामनाओं को लेकर वेदिक मंत्रोच्चार के साथ दंपतियों व श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। इंद्र हवन के मुख्य पंडित भोपराज शर्मा, रामविलास मेनारिया, विजय राज शर्मा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन संपन्न करवाया। तीन दिवसीय इंद्र हवन कार्यक्रम में हलवाई गली एवं बाजार के दुकानदारों ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उसके लिए योद्धा शक्ति संगठन ने आभार व्यक्त किया।
उज्जैनीय मनाई
चुपना. चुपना गांव के पास मोहेडा गांव में बारिश की कामना को लेकर खेड़ा देव हवन कर पूजन किया गया। गांव के प्रभु लाल मालवीय पूर्व पंचायत सदस्य ने बताया कि अच्छी बारिश की कामना को लेकर गांव में उज्जैनी मनाई गई। जिसमें गांव के सभी प्रतिष्ठान बंद रखे गए और घर से बाहर खेतों पर जाकर भोजन बनाया गया। खेड़ा देवत को पूजा गया मंदिरों में हवन किया गया।
निकाली रामधुन
करजू. गांव में अच्छी बारिश कामना के लिए ग्रामवासियों ने बुधवार से रामधुन निकालना शुरू किया हैं। रामधुन रात्रि 8 बजे श्री चारभुजा नाथ मंदिर से रामधुन शुरू की चारभुजा मन्दिर, दरवाजा गली,मठ मोहल्ला, रावतों का मोहल्ला, रैगरों का मोहल्ला से होते हुए संकट मोचन बालाजी प्रांगण में पहुंचे। ग्रामवासियों ने बताया कि बारिश नहीं होने के कारण फसलों में काफी नुकसान हो रहा हैं। फसलें सुख रहीं है। ऐसे मे ग्रामवासियों ने इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन शाम को गांव में रामधुन निकली जाएगी। रामधुन मे पुरुष व महिलाए बच्चे सहित भगवान का भंजन किर्तन करतें पैदल चलकर पूरे गांव मे देवी देवताओं को धोक लगेंगे।
स्वरूपगंज. गांव गडरियावास में मंदिर प्रांगण पर इंद्र हवन किया गया। जिसमें बारिश की कामना की गई।