7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सुपोषण दिवस पर सुरक्षित प्रसव और योजनाओं की दी जानकारी

प्रतापगढ़/छोटीसादड़ी. उपखंड क्षेत्र के जलोदिया केलूखड़ा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण दिवस का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
सुपोषण दिवस पर सुरक्षित प्रसव और योजनाओं की दी जानकारी

सुपोषण दिवस पर सुरक्षित प्रसव और योजनाओं की दी जानकारी


प्रतापगढ़/छोटीसादड़ी. उपखंड क्षेत्र के जलोदिया केलूखड़ा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गर्भवती तथा धात्री माता तथा सासु मां ने भी भाग लिया। आईपी ग्लोबल लिमिटेड के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ब्रजेश माथुर ने फ्लिप बुक का प्रयोग करते हुए महिलाओं में गर्भावस्था के समय चौथे महीने से 9 वें महीने के बीच 12 किलो वजन बढऩे तथा संस्थागत प्रसव एवं 6 माह तक के बच्चों की पोषण से संबंधित जानकारियां दी। साथ ही प्रथम गर्भवती महिलाओं को केंद्र सरकार द्वारा लागू प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में मिलने वाली पांच हजार रुपए की राशि के बारे में तथा राज्य सरकार द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच जिलों में चलाई जा रही इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना जिसमें द्वितीय गर्भवती महिला को सशर्त 6 हजार रुपए की राशि के संदर्भ में बताया। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर समय पर रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण संस्थागत प्रसव, नवजात शिशु के टीकाकरण तथा परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर मिलने वाली राशि के बारे में जानकारी दी गई। योजना की जानकारी के साथ में लाभ प्राप्त करने के लिए उपयुक्त दस्तावेज जिसमें ममता कार्ड, महिला का आधार तथा जन आधार कार्ड तथा चालू बैंक खाते के बारे में भी बताया गया। पोषण अभियान के ब्लॉक समन्वयक सुरेशचंद्र मेघवाल ने सुपोषण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को विभिन्न प्रकार से गर्भावस्था में अपनी वजन वृद्धि के लिए सामान्य स्तर पर प्राप्त होने वाले आहार के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान एएनएम कल्पना के द्वारा गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशु का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ता मंजू बलाई के द्वारा सभी को समय पर टीकाकरण तथा रजिस्ट्रेशन का सुझाव दिया गया। साथ ही आशा सहयोगिनी पूजा के द्वारा सभी का वजन नापा गया।
-=-==
जलोदा जागीर विद्यालय में मनाया वार्षिक उत्सव
छोटीसादड़ी. विद्यर्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व लोक नृत्यों ओर नाट्य के मंचन के बीच क्षेत्र के जलोदा जागीर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव व भामाशाह सम्मान एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह गुरुवार को मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखदेव बैरागी ने की। मुख्य अतिथि सरपंच शंकरलाल मीणा, विशिष्ट अतिथि गोविंद कुमावत, डालचंद जणवा प्रकाशसिंह एवं सीबीओ कार्यालय प्रतिनिधि सुरेशचंद्र पाटीदार व महेश शर्मा थे। प्रधानाचार्य सुखदेव बैरागी ने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य बनाकर मेहनत करते रहने की प्रेरणा दी। अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और भामाशाह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुनील पुरबिया ने किया।
:=:==

प्रतापगढ़. मंडी भाव...
प्रतापगढ़. यहां कृषि उपज मंडी में गुरुवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 1622 से 1900, मक्का 1326 से 1339, चना 4506 से 4785, मसूर 4800 से 5430, सोयाबीन 4600 से 5230, सरसों 4893 से 5016, अलसी 4600 से 5550, मैथी 5225 से 612०, अजवाईन 11300 से 16196, लहसुन 1900 से 5410, प्याज 1180 से 2031, धनिया 5300 से 8000, असालीया 4988 से 5890 रुपए प्रति क्विंटल रहे।