16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

लम्पी स्किन से बचाव को लेकर चलाया जा रहा सघन टीकाकरण अभियान

लम्पी स्किन से बचाव को लेकर चलाया जा रहा सघन टीकाकरण अभियान

Google source verification

प्रतापगढ़. जिले में गत वर्ष लम्पी स्किन रोग से बड़ी संख्या में गौ वंशीय पशु प्रभावित हुए हैं। इस वर्ष भी उक्त रोग फैलने की संभावनाओं के दृष्टिगत रोग की रोकथाम नियंत्रण एवं बचाव के लिए विभाग द्वारा 20 मई से 19 जून तक सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा हैं। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि स्वस्थ्य पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज का टीका अवश्य लगवाएं।े यह एक एक्सोटिक विषाणु जनित रोग हैं। जिसका निश्चित उपचार सम्भव नहीं हैं। अत: बीमारी से बचाव करना ही उपचार हैं। यह एक सक्रमणीय एवं संसर्गजन्य होने के मध्यनजर इसकी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पशुओं के आवागमन पर नियंत्रण अथवा इसे निषेध करना जैव सुरक्षा उपायों की कड़ी पालना, रोगी पशु एवं इसके देखभाल में नियोजित व्यक्तियों को स्वस्थ्य पशुओं से अलग, दूर रखना आदि उपाय अपनाण् जाने अति-आवश्यक हैं। सभी गौ वंशीय पशुपालकों से अनुरोध है कि इस भंयकर बिमारी से अपने पशुओं को बचाने के लिए विभागीय कर्मचारीयों का सहयोग कर अपने चार माह से बड़े पशुओं में टीकाकरण आवश्यक रूप से करवायें। पशुओं के उपचार, नियंत्रण एवं रोकथाम आदि गतिविधियों के निष्पादन के लिए विभाग द्वारा सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों को लम्पी स्किन रोग टीकाकरण करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सभी पशुपालक लम्पी स्किन रोग को रोकने एवं नियंत्रित करने के लिए प्रभावी निगरानी शुरूवाती पहचानए पारदर्शिता अपनाए। पशु में रोग की शुरूवाती पहचान होने पर नजदीकी पशु चिकित्सालय से सम्पर्क स्थापित करें। तथा अपने स्वस्थ्य पशुओं का टीकाकरण अवश्य करवाएं।