
योग में दिखा रहे रुचि
प्रतापगढ़ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। आयुष विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा पूरे जिले में अलग-अलग स्थानो पर योग शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। धरियावद रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के स्व रोजगार प्रशिक्षण केन्द्र पर योग शिविर लगाया गया।जिसमें देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुशल प्रशिक्षक द्वारा महिला प्रशिक्षार्थियो को योगाभ्यास करवाया गया। साथ ही दैनिक जीवन में योग का महत्व बताया गया।
इसके पहले जिला कारागृह में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बंदियों को योगाभ्यास करवाया गया जिसमें पारस जांगिड़ का सहयोग सराहनीय रहा।
====================================================
खेतों से अफीम डोडा चोर गिरोह गिरफ्तार
चार आरोपित गिरफ्तार
जिले में दो जगह पर डोडा तोड़ ले जाने की वारदात को स्वीकारा
छोटीसादड़ी छोटीसादड़ी पुलिस ने खेतों से डोडा चेारी करने के मामले का खुलासा किया है।इसमें लिप्त गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने दो वारतादों को कबूला है। जिसमें नगर के गोमाना दरवाजा बाहर स्थित विद्या निकेतन विद्यालय के पास के खेत से पिता-पुत्र को बंधक बनाकर डोडा चोरी करने व नगर के अचलपुरा रोड स्थित एक खेत से डोडा चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है। पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी प्रवीण टांक ने बताया कि
रात्रि में डोडो की रखवाली करते काश्तकारों को बंदी बना व हथियार की नोक पर डोडे तोड़ ले जाने व अचलपुरा रोड पर डोडों तोड़ ले जाने की वारदातों पर पुलिस अधीक्षक शिवराज मीनाा के निर्देशन में टीम गठित की गई।
जिसमें एसआई ओंकारसिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह, महिपालसिंह, मुकेशकुमार, नरपतसिंह को शामिल किया गया। मामले की गहनता से अनुसंधान किया गया। अनुसंधान में मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने जलोदिया केलुखेडा निवासी सत्यनारायण पुत्र बाबूलाल भील, सांडीखेड़ा निवासी बाबूलाल उर्फ बाबूडिय़ा पुत्र जगन्नाथ बावरी, राजमन उर्फ राजू पुत्र बाबूलाल बावरी, जलोदिया केलुखेडा निवासी किशोर पुत्र देवीलाल मेघवाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में चारों आरोपितों ने 2 माह पूर्व दो व्यक्तियों को बंधक बनाकर उनके खेत से अफीम डोडा चोरी करने व नगर के ही अचलपुरा रोड पर एक खेत से अफीम डोडा चोरी करना स्वीकार किया है।
यह था मामला
थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि 29 मार्च को छोटीसादड़ी निवासी काश्तकार राजमल पुत्र उदयलाल तेली ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि राजमल व उसका पुत्र हितेष अपने खेत में खड़ी अफीम की फसल की रखवाली के लिए सो रहे थे। रात्रि में दस से बारह व्यक्ति नकाबपोश होकर आए। जिनके पास बंदूके व देसी कट्टे थे। उन्होंने दोनों को बंधक बनाकर मारपीट की। खेत मे खड़ी 10 आरी की अफीम की फसल के डोडे तोड़ ले गए। काश्तकार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। वहीं अचलपुरा रोड स्थित खेत से एक काश्तकार के पांच आरी के डोडे तोड़ ले जाने का भी मामला दर्ज करवाया था।
Published on:
09 Jun 2018 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
