प्रतापगढ़. जिले के सालमगढ़ पुलिस ने अन्तरराज्यीय वाहन चोरी एवं नकबजनी गिरोह का बड़ा खुलासा किया है। एसपी अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। सालमगढ़ थानाधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि विशेष पुलिस टीम का गठन कर एक हिस्ट्रीशीटर व एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
सालमगढ़ थाने में 13 सितंबर को सरफराज मन्सूरी निवासी निनोर ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 12 सितंबर को ट्रैक्टर जो हमेशा की तरह एक बाड़े में खड़ा किया था। 13 सितंबर को सुबह बाड़े में जाकर देखा तो बाडे के गेट का ताला टूटा हुआ था। बाड़े में ट्रैक्टर नहीं मिला। जिसकी आसपास में तलाश की मगर कोई जानकारी नहीं मिली। उसी रात को निनोर में कचरू मीणा के घर के बाहर से दो मोबाईल भी चुराकर ले गए। पुलिस की ओर से घटना को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी द्वारा अज्ञात बदमाशों की तलाश के लिए टीम का गठन किया। चोरों की मुखबीर सूचना एवं तकनीकी सहायता से प्रकरण में अज्ञात अभियुक्त थाना के हिस्ट्रीशीटर गौतम मीणा व नारायण मीणा को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से गहनता से पूछताछ की गई।
दोनों आरोपियों ने प्रतापगढ़ जिला सहित बांसवाड़ा व मध्य प्रदेश के कई शहरों में चोरी की वारदात को कबूला। दोनों की निशादेही से एक ट्रैक्टर, दो मोबाईल तथा अलग-अलग स्थानों से चुराई गई चार मोटरसाइकिल, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, एक पिकअप बरामद किए। जबकि अन्य वारदातों के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है । गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को अभी और भी कहीं अहम खुलासे हो सकती है।