
चित्तौडग़ढ. रेलवे ने यात्री भार को ध्यान में रखते हुए दस जोड़ी ट्रेन में 21 डिब्बों की अस्थाई व्यवस्था की है। अधिकांश ट्रेनों में ग्रीष्मावकाश को लेकर अभी से ही बुकिंग करवाने का काम शुरू हो चुका है। यात्री भार और वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय किया है। मई माह के लिए यह सुविधा दी गई है। चित्तौडग़ढ़ होकर गुजरने वाली करीब 10 ट्रेनों में 21 डिब्बों की अस्थाई वृद्धि की गई है। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्री भार बढ़ जाता है। जिससे वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए डिब्बे बढ़ाए गए हैं।
गाड़ी संख्या 20473 व 20474 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 1 मई से 31 मई और उदयपुर सिटी से 2 मई से 1 जून तक एक सेकंड एसी, एक थर्ड एसी और दो द्वितीय श्रेणी शयनयान के डिब्बे बढ़ाए जार रहे हैं। गाड़ी संख्या 12991 व 12992 उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी में 1 मई से 31 मई तक 2 साधारण श्रेणी, 1 द्वितीय कुर्सीयान और 1 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 19608 व 19607 मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 6 मई से 27 मई तक और कोलकाता से 9 मई से 30 मई तक एक सैकण्ड एसी, एक थर्ड एसी और एक थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के डिब्बे बढ़ाए गए हैं। गाड़ी संख्या 19601 व 19602 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन में उदयपुर सिटी से 4 मई से 25 मई तक और न्यूजलपाईगुडी से 6 मई से 27 मई तक एक थर्ड एसी श्रेणी का डिब्बा बढ़ाया है। गाड़ी संख्या 19666 व 19665 उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी में उदयपुर सिटी से 1 मई से 31 मई तक और खजुराहो से 3 मई से 2 जून तक एक साधारण श्रेणी डिब्बा बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 14801 व 14802जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ट्रेन में जोधपुर से 1 मई से 31 मई तक और इंदौर से 4 मई से 3 जून तक एक साधारण श्रेणी और तीन द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। गाड़ी संख्या 20971 व 20972 उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी में उदयपुर सिटी से 4 मई 25 मई तक और शालीमार से 5 मई से 26 मई तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा अस्थाई रूप से बढ़ाया गया है।
गाड़ी संख्या 09721 व 09722 जयपुर-उदयपुर-जयपुर में जयपुर से 1 मई से 31 मई तक और उदयपुर से 2 मई से 1 जून तक एक साधारण श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 09651 व 09652 उदयपुर-पटना-उदयपुर में उदयपुर से 7 मई से 28 मई तक पटना से 9 मई से 30 मई तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बा अस्थाई रूप से बढ़ाया गया है। गाड़ी संख्या 09653 व 09654 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर में अजमेर से 4 मई से 25 मई तक और बान्द्रा टर्मिनस से 5 मई से 26 मई तक एक द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बा अस्थाई रूप से बढ़ाने का निर्णय किया गया है।
Published on:
30 Apr 2024 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
