उचित मांगों को माना और 15 दिवस में आदेश करवाने की सहमति बनी
प्रतापगढ़ राजस्थान कारागार विभाग के कार्मिकों के द्वारा पिछले एक सप्ताह से जारी मेस बहिष्कार एवं अन्न का त्याग का आंदोलन बुधवार को स्थगित हो गया। जेल डीजी भूपेंद्र दक, आईजी कारागार विक्रमङ्क्षसह एवं जेल कार्मिकों के डेलिगेशन के साथ वार्ता हुई। जिसमें उचित मांगों को माना और 15 दिवस में आदेश करवाने की सहमति बनी। ऐसे में आंदोलन 15 दिवस के लिए स्थगित किया गया। इस आंदोलन में जिला का कारागृह के 16 कार्मिक शामिल रहे। जिसमें से पांच प्रहरियों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। भर्ती होने वाले कार्मिक धीराराम, सुनील चौधरी, अरङ्क्षवद पाटीदार, पवन पाटीदार और भीमराज मीणा थे। डीजी के निर्देशानुसार कार्यवाहक अधीक्षक मुकेश कुमार गायरी ने ज्यूस पिलाकर कार्मिकों को अनशन खत्म करवाया और मैस चालू करवाया।