19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

जेलकर्मियों का आंदोलन हुआ स्थगित

उचित मांगों को माना और 15 दिवस में आदेश करवाने की सहमति बनी

Google source verification

उचित मांगों को माना और 15 दिवस में आदेश करवाने की सहमति बनी
प्रतापगढ़ राजस्थान कारागार विभाग के कार्मिकों के द्वारा पिछले एक सप्ताह से जारी मेस बहिष्कार एवं अन्न का त्याग का आंदोलन बुधवार को स्थगित हो गया। जेल डीजी भूपेंद्र दक, आईजी कारागार विक्रमङ्क्षसह एवं जेल कार्मिकों के डेलिगेशन के साथ वार्ता हुई। जिसमें उचित मांगों को माना और 15 दिवस में आदेश करवाने की सहमति बनी। ऐसे में आंदोलन 15 दिवस के लिए स्थगित किया गया। इस आंदोलन में जिला का कारागृह के 16 कार्मिक शामिल रहे। जिसमें से पांच प्रहरियों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। भर्ती होने वाले कार्मिक धीराराम, सुनील चौधरी, अरङ्क्षवद पाटीदार, पवन पाटीदार और भीमराज मीणा थे। डीजी के निर्देशानुसार कार्यवाहक अधीक्षक मुकेश कुमार गायरी ने ज्यूस पिलाकर कार्मिकों को अनशन खत्म करवाया और मैस चालू करवाया।