
खान-पान, रहन-सहन और वाणी शुद्ध रखें
पारसोला. पारसोला कस्बे के समीप ग्राम पंचायत भरकुण्डी के भुंगाभट गांव में धर्मसभा का आयोजन किया गया। धर्मसभा को संत मावजी परम्परा के बैणेश्वर धाम पीठाधीश महंत अच्युतानन्द ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि बैणेश्वर धाम के मावजी ने आज से तीन सौ वर्ष पूर्व चौपड़ा लिखा था जो आज वो सच हो रहा है। बदलाव का दौर चल रहा है। समाज में फैली बुराईयों को दूर करना है। उसमें कहा गया की लोगो को खाणी वाणी रहाणी शुद्ध रखना चाहिए। इस कलिकाल मे हर जगह पर मांसाहारी बहुत हो चुके है। मांसाहार का त्याग करके शाकाहारी बने। इन्सान के दांत अन्न को ग्रहण करने के लिए बने है। इसलिए अपना खानपान शुद्ध रखें। वाणी पर आप जितना भी संयम रखोगें उतना हर जगह मान सम्मान बना रहेगा। अपना रहन सहन स्वच्छ एवं सुन्दर होना चाहिए। तन पर पहने हुए कपड़े चाहे फटे हो पर स्वच्छ एवं साफ होने चाहिए। समाज में फैली बुराईयोंं का इस होली के पावन पर्व पर दहन कर देना। अपने घर परिवार मे कोई भी नशा करता हो तो उससे विनयपूर्वक आग्रह करके होली में दहन कर नशामुक्ति का संकल्प करना ताकि समाज की बुराईयों का अंत हो हर परिवार समाज खुशहाल बने। धर्मसभा के मुख्य अतिथि धरियावद विधायक गौतमलाल मीणा, आसपुर विधायक गोपीचन्द्र मीणा एंव विशिष्ठ अतिथि धरियावद प्रधान रूपलाल मीणा, रघुनन्दन शर्मा, चन्द्रपालसिंह राणावत, अजितमल दोषी, केशुभाई लबाना, ओमप्रकाश जैन, जयन्तिलाल मकनावत, विरभद्र सिंह , जीवाराम मीणा, डालचन्द्र मीणा, हिरालाल तेली सहित आसपास के जनप्रतिनिधि एंव सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। धर्मसभा का संचालन नरेन्द्रपाल सिह चौहान ने किया। गोलछा ग्रुप उदयपुर से जीएचआर यशवंत पालीवाल, जाकिर अहमद, भुंगाभट माईन्स के प्रबन्धक अमरीश कुमार ने मंहत का स्वागत किया।
अतिक्रमण एवं सब्जीमंडी स्थानांतरित मामला
धरियावद. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेड महेन्द्र सोलंकी की अदालत की ओर से अतिक्रमण एवं सब्जीमंडी को लेकर दिए गए आदेश की पालना रिपोर्ट सोमवार को धरियावद उपखंड अधिकारी तहसीलदार धरियावद, विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत धरियावद, सर्कल इंस्पेक्टर की ओर से अब तक की प्रगाति रिपोर्ट न्यायालय में पेश होकर प्रस्तुत की। इस दौरान धरियावद ग्राम विकास अधिकारी चन्द्रप्रकाश एवं धीरजमल की ओर से कोर्ट को अवगत करवाया कि पंचायत की ओर से अतिक्रमियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस पंचायत द्धारा दे दिए गए हैं। ऐसे में नोटिस की पालना नहीं करने वालो पर होली त्यौहार के बाद पुलिस प्रशासन की मौजुदगीं में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाहीं की जाएगी। साथ हीं न्यायालय में अधिकारियों एवं बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की मौजुदगीं में पंचायत ने कहा कि 1 अप्रेल से सब्जीमंडी नेहरूपार्क ग्रांउड में स्थानांतरित कर दी जाएगी तथा पंचायत की ओर से सब्जीमंडी के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर उनको कियोस्क बनाकर स्थानांतरित किया जाऐंगा पंचायत प्रतिनिधि पूर्व सरपंच केबी मीणा ने न्यायालय को अवगत करवाया कि होली त्यौहार के मद्धेनजर गुमटीधारकों एवं सब्जीविक्रेता मामले में त्यौहार पश्चात न्यायालय के आदेश की पालना की जाएगीं।
Published on:
19 Mar 2019 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
