Panther Viral Video: प्रतापगढ़ के पीपलखूंट वन क्षेत्र में सड़क पर दौड़ते एक पैंथर का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पीपल को थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल दिनेश और कांस्टेबल हेमंत ने बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल कला मेला से पीपलखूंट की ओर लौट रहे थे इसी दौरान बोरी पी ग्राम पंचायत के पास सड़क पर पैंथर आ गया। पैंथर उनकी गाड़ी के आगे आगे चल रहा था जिसका दोनों ने वीडियो बना लिया। पैंथर काफी देर तक सड़क पर दौड़ता हुआ नजर आया। गौरतलाप है कि पीपलखूंट वन रेंज में पैंथर के साथ ही नीलगाय जरख सहित कई वन्य जीव है जो कई बार वन क्षेत्र की सीमा से लगती सड़क पर आ जाते हैं। हालांकि इसमें पैंथर का दीदार कम ही होता है। इधर पैंथर का सड़क पर दौड़ते का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों में भी भय का माहौल है।