1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर वकीलों का आंदोलन जारी

प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर वकीलों का आंदोलन जारी

Google source verification

प्रतापगढ़. एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर वकीलों का आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। लगातार 31 वें दिन वकीलों ने अदालती कामकाज का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान अदालत परिसर में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। जिला अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष कमलसिंह गुर्जर ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में वकीलों के ऊपर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। उन्हें धमकियां मिल रही है। ऐसे में अदालतों में वकील समुदाय निर्भीक होकर अपना काम नहीं कर पा रहा है। वकीलों की सुरक्षा को लेकर लंबे समय से प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की जा रही है। इसको लेकर पूरे प्रदेश के साथ प्रतापगढ़ में भी वकील आंदोलन कर रहे हैं। अदालती कामकाज का बहिष्कार करते हुए वकीलों ने धरना स्थल पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। गुर्जर ने बताया कि सरकार द्वारा विधानसभा में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पेश किया जा चुका है। इसमें कुछ संशोधन है, वह भी आज होने की संभावना है। वकीलों के आंदोलन के कारण अदालतों में आने वाले पक्षकारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।