प्रतापगढ़. जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर चेकपोस्ट स्थापित कर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके तहत कोटड़ी थाना क्षेत्र में भी चेकपोस्ट पर निगरानी की जा रही है। कोटड़ी थानाधिकारी अरुण खांट अपनी टीम के साथ सभी चेकपोस्ट का निरीक्षण कर रहे है। इसके तहत होरी हनुमान फंटा और सियाखेड़ी अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस की ओर से सख्त नाकाबंदी कर मध्यप्रदेश की सीमा से आने-जाने वाले सभी वाहनों की चेकिंग के साथ आवश्यक दस्तावेजों को देखा जा रहा है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कोटड़ी थाना क्षेत्र के गांव और कस्बों में रात्रि गश्त भी मजबूत की गई है।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निकाला फ्लैगमार्च
जिले में कई इलाकों में पुलिस ने
प्रतापगढ़़. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशन व बनवारीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शनिवार और रविार को कई इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। जिले के थाना केसरियावाद क्षेत्र में फ्लैगमार्च निकाला गया। फ्लैगमार्च के दौरान उपा अधीक्षक नानालाल सालवी, थानाधिकारी नरेश सहित पुलिस बल तथा बीएसएफ के जवान मौजूद रहे। फ्लैगमार्च मानागांव, पारेल, केसरियावाद, भनावता-बिलडिया क्षेत्र में निकाला गया।
इसी प्रकार रविवार को थाना पारसोला क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैगमार्च के दौरान थाना अधिकारी शंभुसिंह सहित पुलिस बल तथा बीएसएफ के जवान मौजूद रहे। फ्लैगमार्च कस्बा पारसोला तथा मूंगाना, पेट्रोल पम्प से बाबा रामदेव बस स्टेण्ड, सदर बाजार, रावला चौक, कुमारवाडा होते हुए पांचली टाडा तक में निकाला गया। साथ ही आमजन से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपादित करवाने को लेकर लगातार सभी स्थानों पर फ्लैगमार्च निकाला जा रहा है।