सरकारी सहायता और फसल बीमा से किसानों को आस
जिले में कई खेतों में खराब हो रही सोयाबीन की फसल
प्रतापगढ़. जिले में हाल ही में हुई अतिवृष्टि के कारण खरीफ की पकी और खेतों में कटी फसलों में खासा नुकसान हो गया है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हो गया है। ऐसे में किसानों को अब सरकारी सहायता और फसली बीमा से आस है। हालांकि फसली बीमा में में कई पेचिदगियां होने से किसानों ने राहत दिलाने की मांग की है।
गौरतलब है कि जिले में पहले अनावृष्टि से फसलें खराब हो गई थी। वहीं किसानों की बची आस को भी गत दिनों हुई अनावृष्टि में खत्म कर दिया। जिले में अगेती किस्म की सोयाबीन की फसलें पक चुकी थी। ऐसे में बारिश में फसलों में खराबा हो गया। वहीं कई खेतों में तो हालत यह हो गई कि फलियों में ही अंकुरण हो गया। ऐसे में किसानों को नुकसान हो गया। स्थिति को देखते हुए किसानों ने सरकार से मुआवजे और फसली बीमा से राहत दिलाने की मांग की है।
भारी बारिश से खेतों में पानी भरा, सूखी फलियां हो गई अंकुरित
करजू. गत दिनों हुई अतिवृष्टि से सोयाबीन सूखी फसल में फलियों में अंकुरित हो गई है। करजू, रावतपुरा, साटोला, उदपुरा में भी भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है। इससे सोयाबीन की दोनों तरह की फसलों को नुकसान हुआ है। करजू के किसान शुभम, किशन जणवा, रावतपुरा निवासी दिलीप धाकड़ आदि किसानों का कहना है कि लगातार बारिश होने के कारण खेतों में जल जमाव हो गया।