प्रतापगढ़. शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। शहर में इन दिनों चोर मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं। शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित शिव मंदिर को चोरों ने शुक्रवार रात को अपना निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर में घुसकर दानपात्र तोडऩे का प्रयास किया। लेकिन वह उसमें असफल रहे। चोरों ने दानपात्र को तोडऩे के लिए दानपात्र से लगे स्ट्रक्चर को तोडकऱ दानपात्र को उखाडऩे का प्रयास भी किया। चोरों ने मंदिर परिसर में तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देख चोर सीसीटीवी कैमरे को ही उखाड़ ले गए। मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोडकऱ मंदिर में चोरों ने प्रवेश किया था। गौरतलब है कि शहर में पिछले कुछ दिनों से चोर लगातार मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं।
छोटीसादड़ी. शहर में शनिवार रात को चोरों ने धमाल मचाया। इस दौरान चार घरों के ताले तोड़े। घरों से काफी सामान की चोरी हुई है। इस संबंध में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शहर के निम्बाहेड़ा रोड विद्युत निगम कार्यालय के सामने स्थित कॉलोनी को अज्ञात चोरों ने चार घरों में किराए से रह रहे शिक्षकों के सूने घरों को अपना निशाना बनाया। चोरों ने चार घरों के ताले तोड़े। घरों में रखे सामान का खंगाला। मकान मालिक की रखी सोयाबीन की बोरियों और दो एलईडी टीवी सहित कई सामान पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया। घटना दूर लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर मौका-मुआयना किया।
मकान मालिक जसवंत पुत्र गणपतलाल तेली को जब पड़ोसियों से चोरी की सूचना मिली तो पुलिस में उसके व उसके सामने घरों में हुई चोरी की सूचना देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। उसके बाद चौकी इंचार्ज गोविंदसिंह घटना स्थल पर पहुंचकर घटना जानकारी ली।