
प्रतापगढ़/अरनोद। यहां गौतमेश्वर मेले में शनिवार शाम को एक दुकानदार ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद वह बाइक लेकर मौके से भाग गया। आसपास के दुकानदारों ने आग बुझाई और मेला कमेटी और चिकित्सा विभाग ने महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। चिकित्सा सूत्रों के अनुसार महिला 80 प्रतिशत तक झुलस गई है।
महिला की मां ने बताया कि उसके परिवार के साथ यहां लेाहे की सामग्री की दुकानें लगी है। जहां मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की पीपल्या मंडी निवासी भवानीशंकर सिकलीगर भी आया है। उसकी सास, पत्नी कमला के साथ यहां दुकान लगाई है। शाम करीब पांच बजे वह कहीं से बाइक लेकर आय। बाइक में से पेट्रोल निकाला और पत्नी कमला पर छिडक़र आग लगा दी और भाग गया।
आग की लपटें देखकर परिजनों और असापस के लोगों ने आग बुझाई। इस दौरान मेलो कमेटी भी पहुंच गई। जहां चिकित्सा विभाग को बुलाया। एंबुलेंसे से झुलसी महिला को अरनोद चिकित्सालय लाया गया। जहां से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। प्रारम्भिक कारणों में आपसी विवाद बताया जा रहा है। पुलिस की ओर से आरोपी की तलाश की जा रही है।
Published on:
06 May 2023 07:58 pm

बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
