24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

निजी एम्बुलेस में एमडीएमए की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

हाईवे पर नाकाबन्दी

Google source verification

प्रतापगढ़. धमोतर पुलिस ने प्रतापगढ़ की एक निजी एंबुलेंस से मादक पदार्थ की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस थाने के सामने हाईवे पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इस दौराने एक एम्बुलेस आती दिखी। एंबुंलेंस चालक ने पुलिस को देखकर एम्बुलेस को वापस रिवर्स में ले जाने लगा। जिस पर संदेह होने पर गाड़ी को रोका गया। चालक से वापस ले जाने का कारण पूछा गया तो संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। जिस पर संदिग्ध लगने पर एंबुलेस की नियमानुसार तलाशी ली गई। इस दौराने तलाशी में चालक मोहम्मद सलीम निवासी बावड़ी मोहल्ला के कब्जे से 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद किया। उसे गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है।
घटना के बाद से फरार आरोपियों का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग
प्रतापगढ़. पुलिस की नाकाबंदी के दौरान पुलिस कर्मियों पर फायङ्क्षरग कर फरार हुए आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस घटना के बाद से ड्रोन की मदद से सीता माता के जंगलों में आरोपियों की तलाश की। लेकिन यहां कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। इधर, घायल कांस्टेबल का उदयपुर में ऑपरेशन किया गया। कांस्टेबल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात को एक जीप में सवार बदमाश देवगढ़ पुलिस की नाकाबंदी तोडते हुए पुलिस कर्मियों पर फायङ्क्षरग कर फरार हो गए थे। आरोपियों की तलाश में जिले के विभिन्न थानों की पुलिस टीमें दबिश दी। इसके साथ ही उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा से बुलाए गए पुलिस ड्रोन से भी जंगल के चप्पे चप्पे की तलाशी ली। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। देवगढ़ में नाकाबंदी में बदमाशों की ओर से की गई फायङ्क्षरग में कांस्टेबल सोहनङ्क्षसह के गले में गोली लगी। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया गया। इधर जीप सवार बदमाश अंधेरा का फायदा उठाते हुए सीता माता के जंगलों में भाग निकले। एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है इसके साथ ही तकनीकी रूप से भी आरोपियों को पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं।