18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेघवाल समाज विकास समिति की बैठक

मेघवाल समाज विकास समिति की बैठक

2 min read
Google source verification
pratapgarh

मेघवाल समाज विकास समिति की बैठक
छोटीसादड़ी नगर के मेघवाल समाज के राधाकृष्ण मन्दिर पर शनिवार को मेघवाल समाज विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता गंगाराम मेघवाल गोठड़ा ने की मुख्य अतिथि राजस्थान समाज ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल मेघवाल थे। विशिष्ट अतिथि युवा जिला उपाध्यक्ष तुलसीराम मेघवाल ने की। आयोजित बैठक में सामाजिक सुधार करने एवं कुरूतियों को मिटाने पर विचार-विमर्श किया गया। वर्तमान मेघवाल समाज विकास समिति का कार्यकाल समाप्त होने पर आगामी बैठक में सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी का चुनाव कराने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में विकास समिति के अध्यक्ष कारूलाल मेघवाल, उपाध्यक्ष भेरूलाल मेघवाल, सचिव प्रहलाद मेघवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश मेघवाल, संघटन मंत्री दिनेश मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, नरेंद्र मेघवाल, लालू राम भवानी राम, शांतिलाल मौजूद थे।
====================================
चैत्र नवरात्र आज से
-मंदिरों में होगी घट स्थापना
देवाकमाता मंदिर पर सोने का कलश चढ़ेगा
प्रतापगढ़. चैत्र नवरात्र महोत्सव रविवार से शुरू होगा। इसके लिए माता के मंदिरों में तैयारियां की जा रही है। मंदिरों में आठों दिन तक विभिन्न अनुष्ठान किए जाएंगे।
इस बार भी अष्टमी-नवमी तिथि एक साथ है। शहर के प्रसिद्ध शक्ति पीठ राज राजेश्वरी मंदिर, किला परिसर स्थित बाणमाता मंदिर, अम्बामाता मंदिर, देवाकमाता मंदिर सहित कई मंदिरों व घरों घट स्थापना के साथ विशेष पूजा-अर्चना होगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। इसके साथ ही देवाकमाता मंदिर पर स्वर्ण कलश चढ़ाया जाएगा।
किला परिसर स्थित बाणमाता मंदिर पुजारी मोहनलाल त्रिवेदी ने बताया कि मंदिर में सुबह साढ़े नौ बजे घट स्थापना की जाएगी। इससे पहले सुबह अभिषेक किए जाएंगे। इसके बाद दुर्गा सप्तशति के पाठ होंगे। अष्टमी को हवन के आयोजन होंगे।
हिन्दू नववर्ष का भी आगाज
नव संवत्सर का आगाज भी रविवार को चैत्र नवरात्र के पर्व पर से ही होगा। शहर सहित जिले भर में इस मौके पर विभिन्न संगठनों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संगठनों की ओर से राहगीरों के तिलक लगाकर नीम, काली मिर्च, मिश्री आदि का प्रसाद बांटा जाएगा। लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी जाएगी।
देवाक माता में शतचंडी पाठ, देवी भागवत और स्वर्ण कलश की स्थापना
सिद्ध क्षेत्र देवाकमाता शक्ति पीठ में स्वर्ण शिखर प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होगा। चेत्र नवरात्र नव कुण्डात्मक शतचण्डी महायज्ञ विधान एवं देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन होगा। पंडित दिनेश द्विवेदी एवं कथा व्यास सुनील व्यास ने बताया कि पहले दिन हेमाद्रि संकल्प दश विधि स्नान गणपति पूजन एवं मण्डप प्रवेश, कुमारिका पूजन व अखण्ड ज्योत प्रज्वाल्य मण्डल पीठ स्थापना एवं पूजन व अरणी मंथन की ओर से अग्रि स्थापना, भगवती शैलपुत्री व उम्र चण्डा का विशेष पूजन एवं सूक्त के पाठ रूद्राभिषेक, सप्तशती पाठ एवं देवी भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
---------------------------------