17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में बंद रहे मेडिकल स्टोर, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

2 min read
Google source verification
pratapgarh

जिले में बंद रहे मेडिकल स्टोर, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ ऑनलाईन दवा विक्रय के विरोध में ऑल इंडिया केमिस्ट के आह्वान पर जिले के मेडिकल स्टोर गुरूवार रात्रि से बंद रहे। प्रतापगढ़ डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर विक्रेताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि ऑनलाइन व्यापार को छूट देने खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। जिसमें ऑनलाइन फार्मेसी अर्थात इंटरनेट फार्मेस को बंद किया जाए।इससे देश में नशे की लत लग सकती है।
इसकी आड़ में नशीली दवाइयों के व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलेगा एवं युवा शक्ति को खोखला कर देगी।दवा व्यवसाय शिक्षित एवं इस कार्य में प्रशिक्षित फार्मासिस्ट ही करते हैं। नौसिखियों द्वारा दवाओं का दुरुपयोग बिक्री बढ़ाने की संभावना है। जो जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो सकता है।
फार्मासिस्ट के मरीज के साथ दवा लेने के संबंध में जो परामर्श होता है, वह कहीं संभव नहीं होगा। जिससे मरीज मुश्किल में आएंगे।
सस्ती दवा बेचने के चक्कर में दवाइयों की गुणवत्ता कमी आने की संभावना रहेगी।
अर्थात सेल बढ़ाने के चक्कर में जहाँ शेड्यूल एच वन की दवाइयां मेडिकल पर भी बिना डॉ. की पर्ची पर एक पत्ता भी मिलना संभव नहीं है। उनकी बिक्री धड़ल्ले से की जा सकेगी, जिससे मानव में रोग प्रतिरोधक क्षमता घटती जाएगी। पढ़े-लिखे फार्मासिस्ट बेकार हो जाएंगे। इस मौके पर कई दुकानदार मौजूद थे।


कुपोषण मुक्ति के लिए किया जागरुक
प्रतापगढ़. राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत शुक्रवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रतापगढ़ प्रथम कार्यालय की ओर से दीपेश्वर तालाब स्थित गीता भवन में पोषण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक ने की। उपनिदेशक एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शीला जैन एवं महिला पर्यवेक्षक रेखा बण्डी, रमीला जैन, कृष्णा राठौड़, उषा सालवी, टीना नागदा, मीना पारगी सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मेले का मुख्य उद्देश्य जन-जन तक पोष्टिक आहार व वृद्धि निगरानी की जानकारी पहुंचाना था। कार्यक्रम में बच्चों व गर्भवती/धात्री महिलाओं को कुपोषण मुक्त करवाने के लिए जागरूक किया गया। उपनिदेशक मंजु परमार ने मेले में उपस्थित आंगनबाडी कार्यकताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया। उपनिदेशक ने 3 बच्चों (6 माह के) को अन्नप्राषण भी करवाया गया। तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म करवायी गई। मेले में कठपुतली का मंचन दिलीप भाट जी कलाकार दल उदयपुर द्वारा किया गया जिसका विषय पोष्टिक आहार था। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सन्तुलित आहार की जानकारी देने के लिए विभिन्न तरह के व्यंजन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में पोषण के साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी गई। ग्राम साथिन सीमा टेलर द्वारा महिला अधिकारिता की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनान्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कंचन मालवीय सहित अन्य कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी व मेला व्यवस्थापक कार्यालय स्टाफ गीताराम, गेबा, हरिराम, संजय शर्मा, चन्द्रप्रकाश जांगीड़, आदित्य माथुर, विशाल उपाध्याय, विकास बारोलिया के द्वारा उपस्थित सम्भागियों का धन्यवाद देकर समापन किया गया।