
14 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक बलजीत यादव ने काले कपड़े पहन लगाई दौड़
प्रतापगढ़. बहरोड़ विधायक बलजीत यादव मंगलवार को प्रतापगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अंबेडकर सर्किल से दौड़ लगाई। जो बस स्टैंड से होते हुए जीरो माइल पर पहुंची। यहां कोर्ट परिसर के बाहर भगतसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। जीरो माइल चौराहा पर राणा पूंजा सर्कल पर माल्यार्पण किया। कोर्ट परिसर के बाहर अधिवक्ताओं ने भी विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रदेश सरकार की भर्तियों में प्रदेश के युवाओं को आरक्षण देने सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान के सभी विधानसभा क्षेत्रों में काले कपड़े पहन कर दौड़ लगाने का संकल्प लेकर निकले बहरोड़ के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव मंगलवार को प्रतापगढ़ पहुंचे। यहां पर उनका विभिन्न संगठनों की ओर से किया गया। विधायक यादव ने बताया कि आज प्रदेश में युवा बेरोजगार हैए मजदूरों को काम नहीं मिल रहा। किसानों को समय पर बिजली, पानी उपलब्ध नहीं हो रहा। सरकार नौकरियों की घोषणा करती है, भर्तियों की घोषणा करती है लेकिन तय समय पर नौकरियां नहीं मिलती है। लचर परीक्षा प्रणालि के कारण पेपर आउट हो रहे हैं। अपराधियों में कानून का खौफ खत्म हो रहा है। ऐसे में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर आमजन को जागरूक करने का संकल्प लिया है।
इसके बाद वे बांसवाड़ा के लिए रवाना हुए।
टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण की मांग
पीपलखूंट. यहां 14 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगार, किसान व मजदूरों के हक के लिए बहरोड़ विधायक बलजीत यादव को ज्ञापन सौंपा। पीपलखूंट आने पर ओबीसी अधिकार मंच के तहसील अध्यक्ष विरेन्द्र टेलर के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में ओबीसी को 21 प्रतिशत आरक्षण और एमबीसी को 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान हैं। लेकिन राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी, एमबीसी को कोई आरक्षण दिया नहीं जा रहा हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी छूट से भी टीएसपी के ओबीसी व एमबीसी वर्ग को वंचित कर दिया गया हैं।
Published on:
28 Feb 2023 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
