प्रतापगढ़. विधायक रामलाल मीणा ने मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण किए। कांग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने बताया कि सुबह नगर में वाहन रैली निकाली। वाहन रैली का स्वागत किया गया। प्रतापगढ़ से धरियावद जाने वाली 34 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बनी सडक़ का लोकार्पण किया गया। नगर परिषद क्षेत्र में दीनदयाल चौराहे से मिनी सचिवालय कलक्ट्रेट तक 4 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित सडक़ का उद्घाटन किया। साथ ही बगवास से अमलावद तक जाने वाली एक करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ का शिलान्यास किया। 54 लाख रुपए की लागत से बनने वाली आनंद होटल से एपीसी कॉलेज तक जाने वाली सडक़ का शिलान्यास किया। आबकारी रोड से मलीखेड़ी तक 42 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सडक़, टाउन हॉल का शिलान्यास भी किया। मोहनलाल सुखाडिय़ा स्टेडियम में हाई मास्ट लाइट सहित स्टेडियम में होने वाली विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष उदयलाल अहीर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजय सिंह कुलथाना, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर, जिला कांग्रेस महासचिव प्रदीप शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।