28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

जिले में मानसून का दौर जारी, कांठल में झमाझम बारिश, अरनोद में एक घंटे में तेज बारिश

जिले में मानसून का दौर जारी, कांठल में झमाझम बारिश, अरनोद में एक घंटे में तेज बारिश

Google source verification

प्रतापगढ़. जिले में कई दिनों के इंतजार के बाद मानसून का दौर शुरू हुआ। जो जिले में शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद खरीफ की फसलों को जीवनदान मिला है। वहीं बारिश का दौर जिले में देर शाम तक भी जारी रहा। सबसे अधिक बारिश अरनोद में एक घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई। गौरतलब है कि जिले में गत कई दिनों से बारिश नहीं होने से फसलें सूखने लगी थी। वहीं जलाशय भी खाली थे। ऐसे में किसानों में चिंंता बढ़ती जा रही थी। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अपडेट के अनुसार जिले समेत क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी से उठा मानसून बुधवार को आया। इसके तहत फुहारों का दौर चला। जगकि गुरुवार को कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। वहीं शुक्रवार को जिलेभर में सुबह से बारिश का दौर चला। इस दौरान दोपहर बाद बारिश हुई। शहर में तीन बजे से आधे घंटे तक बारिश हुई। इससे सडक़ों पर पानी बह निकला। इसके बाद फुहारों का दौर चलता रहा।
गौतमेश्वर में शुरू हुए झरने
अरनोद. क्षेत्र में शुक्रवार को तेज बारिश हुई। सुबह से ही क्षेत्र में बारिश का मौसम बना रहा। दोपहर बाद तीन बजे से बारिश शुरू हुई। जो कुछ ही देर में तेज बारिश में बदल गई। करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। जो 42 एमएम दर्ज की गई। तेज बारिश से खेतों में पानी बह निकला। वहींं निकटवर्ती गौतमेश्वर में भी झरने तेज गति से गिरने लगे। जिससे यहां का वातावरण मन मोहक बन गया। ग्रामीणों के अनुसार इस सीजन की सबसे तेज बारिश हुई। जिससे नालों में भी पानी की आवक हो गई।
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना व क्षेत्र में खुशहाली को लेकर शनिवार को अरनोद के रामकुंड धर्मशाला से प्रात: 5 बजे शौली हनुमान जी के लिए पैदल यात्रा निकलेगी। जिसमें कस्बेवासी सहित आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु भी भाग लेंगे। पैदल यात्रा में डीजे की थाप पर झूमते हुए श्रद्धालु शौली हनुमान जी पहुंचेंगे। जहां बालाजी से क्षेत्र में अच्छी बरसात व खुशहाली की कामना की जाएगी। पैदल यात्रा के लिए व्यापारियों व कस्बे वासियों ने खुलकर दान किया।
मूंगाणा. मूंगाणा सहित क्षेत्र के आसपास गांवों में शुक्रवार को दोपहर से तेज व मध्यम बारिश का दौर देर शाम तक जारी रहा। इस बारिश के पानी से बाजार के सडक़ों में दो-दो फीट पानी बहाने लगा। नदी-नालों में पानी की अच्छी आवक भी हुई। क्षेत्र के काश्तकारों की आस है कि बारिश अधिक हो तो जाखम बांध भरे बांध भरने से काश्तकारों की खेती कृषि में काफी खुशहाल होगा। समय पर बारिश नहीं होने से इस समय की फसलें सूख चुकी है और खराब हो गई है। ऐसे में अगली फसल की आस बंधे हुए काश्तकार बैठे हैं।