25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झूम के आया मानसून, प्रतापगढ़ के नदी नाले उफान पर, पुल टूटे, कई गांवों के सम्पर्क टूटा

Monsoon Rain in Pratapgarh Rajasthan जिले में मानसून का आगाज धमाकेदार रहा। बुधवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार को दिनभर जारी रही।

2 min read
Google source verification
Monsoon Rain in Pratapgarh

प्रतापगढ़। Monsoonrain in pratapgarh Rajasthan जिले में मानसून का आगाज धमाकेदार रहा। बुधवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार को दिनभर जारी रही। जिले में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश दिनभर होती रही। बुधवार शाम पांच बजे से गुरुवार शाम पांच बजे के बीच प्रतापगढ़ ( Rain in Pratapgarh ) में 8 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। जिले में लगभग सभी जगह अच्छी बारिश हुई। नदी नालों में पानी उफान पर रहा। कुछ जगह सडक़ों पर बनी पुलियाएं टूटने से गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क भी टूट गया। जिले की सबसे बड़ी शिवना नदी भी गुरुवार को पूरे वेग से बही।

मानसून उदयपुर होते हुए हाड़ौती पहुंचा, एक घंटे तक झमाझम बारिश, चक्रवात से पेड़ धराशाही, विद्युत पोल गिरे

जिले में बारिश का दौर बुधवार शाम से ही शुरू हो गया था। रात को कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। बारिश का यह दौर गुरुवार को दिनभर जारी रहा। सुबह तेज बारिश थी, लेकिन दोपहर बाद रिमझिम बारिश होती रही।

प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां बुधवार शाम से गुरुवार सुबह आठ बजे तक 140 मिमी और गुरुवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 66 मिमी बर्षा रिकॉर्ड की गई। इस प्रकार पिछले चौबीस घंटों में यहां 206 मिमी(करीब 8 इंच) बारिश दर्ज की गई।

खुशखबरी: राजस्थान में मानसून ने दी दस्तक, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

यहां इतनी हुई बारिश
प्रतापगढ़ 206 मिमी
अरनोद 132 मिमी
छोटीसादड़ी 112 मिमी
धरियावद 106 मिमी
पीपलूखूंट 85 मिमी
(बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार बुधवार शाम पांच बजे से गुरुवार शाम पांच बजे तक )

राजस्थान के इन जिलों में जमकर हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी की यह चेतवानी

एक ही बारिश में अस्पताल और शिक्षा विभाग की छत से टपकने लगा पानी, मरीजों और कार्मिकों को हुई परेशानी