
प्रतापगढ़ कांठल में सरकार की ओर से समर्थन मूल्य पर रबी की फसल की खरीद अगले माह से होगी।इसके लिए कृषि उपज मंडी प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी और अरनोद में केन्द्र खोले जाएंगे। इन केन्द्रों पर चना, सरसों, गेहूं की खरीद होगी।ये केन्द्र दो अप्रेल से शुरू किए जाएंगे। जो तीन माह तक चलेंगे। अभी प्रतापगढ़, अरनोद और छोटीसादड़ी मंडी में खरीदी होगी। वहीं धरियावद में गेहूं की खरीद के लिए प्रशासन की ओर से कवायद की जा रही है।
इन केन्द्रों पर खरीद
समर्थन मूल्य पर जिले में गेहूं, सरसों और चना की खरीद की जाएगी। इसके लिए एफसीआई की ओर से गेहूं की खरीद छोटीसादड़ी और प्रतापगढ़ मंडी में की जाएगी।राजफैड की ओर से अरनोद और छोटीसादड़ी मंडी में सरसों और चना की खरीद की जाएगी।
यह मिलेगा मूल्य
-गेहूं का समर्थन मूल्य 1735 रुपए प्रति क्विंटल
-सरसों का समर्थन मूल्य 3900 रुपए है। इसमें सौ रुपए प्रति क्विंटल बोनस राज्य सरकार की ओर से देय है। जिससे चार हजार रुपए प्रति क्विंटल भाव मिलेगा।
-चने का समर्थन मूल्य 4250 रुपए है। इसमें 150 रुपए बोनस दिया जाएगा।इस प्रकार किसानों को 4400 रुपए प्रति क्विंटल चने का भाव मिल सकेगा।
गेहूं का मिले बोनस
राज्य सरकार की ओर से गेहूं का समर्थन मूल्य 1735 रुपए निर्धारित किया गया है। इस पर बोनस नहीं दिया जा रहा है। इसी प्रकार निकटवर्ती मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य और बोनस मिलाकर दो हजार रुपए प्रति क्विंटल के आधार पर किसानों को गेहंू के भाव मिल रहे हैं। किसान नेता सत्यदेवसिंह संचई ने राजस्थान में भी बोनस मूल्य की मांग की है। जिससे किसानों को उनकी मेहनत मिल सके।
गुणवत्ता मापदंड के अनुसार खरीदी
रबी जिंसों की खरीदी से पहले गुणवत्ता मापदंड सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए गुणवत्ता निरीक्षक की ओर से जांच की जाएगी।
पहले कराएं पंजीयन
किसानों को खरीद केन्द्र पर जिंस ले जाने से पहले ई-मित्र पर पंजीयन कराया जाना आवश्यक है। कृषि उपज मंडी सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि इसके लिए खेत की गिरदावरी नकल, भामाशाह कार्ड या आधार कार्ड जरूरी है। पंजीयन के बाद सूचना किसान के मोबाइल पर आएगी।
कर रहे हैं प्रयास
जिले के प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी और अरनोद मंडी में सरसों, चना, गेहूं की खरीद दो अप्रेल से शुरू होगी।इसके लिए मंडी स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। ई-मित्र पर पंजीयन भी शुरू करवा दिया है। किसानों से अपील है कि वे कृषि जिंसों की केन्द्रों पर बेचान के लिए ई-मित्र पर पंजीयन कराएं।
हेमेन्द्र नागर
मंडी प्रशासक एवं कार्यवाहक जिला कलक्टर, प्रतापगढ़
=================================================
क्षत्राणियों ने ली बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ और दहेज नहीं लेने की शपथ
रॉयल राजपूताना वूमन्स क्लब ने मनाया ओढनी समारोह
प्रतापगढ़. जिले के रॉयल राजपूताना वूमन्स क्लब की ओर से फागोत्सव और नववर्ष मिलन रविवार को बांसवाडा रोड स्थित न्यू पैलेस कोठी पर आयोजित हुआ। जिसमें फेसमे मोहिनी कुंवर झाला और अतिथि शामिल थे। समाज की महिलाओं को रोली बांधकर, नीम-मिश्री खिला कर नवरात्र व नववर्ष की शुभ कामना0एं दी गई।
संचालन कर रही नीतू कुंवर ने किया।
इस मौके पर 70 वर्षो के बाद भी राजपूत महिलाओं को शिक्षा, रोजगार , पर्दा प्रथा, दहेज, बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ और महिलाओं की आर्थिक स्थिति कैसे ठीक हो, इन विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान क्षत्राणियों ने दहेज नहीं लेने, महिला शिक्षा और बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की शपथ ली।
इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया। जिसमें बेस्ट बईसा में गूंजन ने प्रथम स्थान, प्रियंका सिसोदिया ने दूसरा और तीसरा स्थान राजश्री रहे। इसी प्रकार सर्वश्रेठ बिन्दनी में वीणा प्रथम, रानू ने दूसरा स्थान और तीसरा स्थान दुर्गेश ने जीता। इसी प्रकार विभिन सांस्कृतिक कार्यकर्म आयोजित हुए जिसमे राजस्थनी गानों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।
नीलिमा कुंवर ने कहा कि राजकुल में पैदा होने से नहीं, बल्कि राजा जैसा बाना रखने और राजा जैसा धर्म सर्व जन हिताय, सर्वजन सुखाय.., का रखने से राजपूत शब्द की उत्पत्ति हुई। इसलिए हमें सभी धर्मे का सम्मान और आदर रखना चाहिए। संगीता राठौर राजस्थान में क्षत्राणियों की वीरगाथा सुनाई। कार्यकम का संचालन नीतू कुंवर राठौर और भावना राणावत ने किया। आभार रागिनी कुंवर चौहन ने व्यक्त किया।
==============================================
Published on:
19 Mar 2018 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
