छोटीसादड़ी. आचार्य नानेश के पुण्य स्मृति दिवस एवं आचार्य रामलालके आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर में 101 यूनिट संग्रहण हुआ। समता युवा संघ की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन गोमाना दरवाजा बहार स्थित विद्या निकेतन विद्यालय में हुआ।
समता युवा संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ नलवाया ने बताया कि सुबह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर जिला प्रतापगढ़ के सौजन्य से आयोजित हुआ। रक्त संग्रहण टीम प्रभारी डॉ. प्रियंका के निर्देशन में टीम के प्रयोगशाला सहायक गणपत, नर्सिंग ऑफिसर संतोष चौहान, रवि पाटीदार, सुभाष मीणा, अजय पांचाल, काउंसलर संगीता मीणा, पूजा खटीक, मंजुला राजपूत, शैलेंद्र जैन, नरेंद्र गुर्जर आदि दल के सदस्यों ने रक्त संग्रहण किया गया। ब्लड बैंक की पूरी टीम का स्वागत समता युवा संघ द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्तदान हुआ। वहीं रक्तदान शिविर में नारी शक्ति ने भी बढ़-चढकऱ भाग लिया एवं रक्तदान किया। इस दौरान दम्पति ने भी रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत सम्मान किया गया।
शिविर में कई ने किया सहयोग
समता युवा संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कई समाजसेवियों ने सहयोग किया। स्थानकवासी श्री संघ अध्यक्ष लक्ष्मीलाल कोठारी, तपोगच्छ संघ अध्यक्ष अजीत करणपुरिया, तपोगच्छ संघ संरक्षक गुणवंतलाल बंडी, कांतिलाल मुरडिया, कांतिलाल दक, राजमल मुरडिया, गोपाल गौशाला मंत्री विमल नलवाया, अशोक सोनी, शीतल नलवाया आदि ने सहयोग दिया।