27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

जंगल में कटीली झाडिय़ों के बीच नवजात मिला, चिकित्सालय में चल रहा उपचार

जंगल में कटीली झाडिय़ों के बीच नवजात मिला, चिकित्सालय में चल रहा उपचार

Google source verification

सालूमगढ़. सालमगढ़ थाना क्षेत्र के परनाला गांव के निकट जंगल में सोमवार सुबह एक नवजात मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवाजात को कब्जे में लिया। उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां नवजात पूरी तरह से स्वस्थ्य है। सालमगढ़ थाना अधिकारी रमेश अहारी ने बताया कि मोबाइल के जरिए सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के परनाला के जंगलों में कटीली झाडिय़ों के बीच एक नवजात पड़ा है। इस पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। यहां पर ग्रामीणों ने बताया कि सुबह वह जंगल से गुजर रहे थे तो झाडिय़ों से बच्चे के रोने की आवाज आई। वहां जाकर देखा तो एक नवजात पड़ा था। उन्होंने झाडिय़ों के बीच से निकाला। पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। चिकित्सकों की निगरानी में नवजात पूरी तरह से स्वस्थ है। झाडिय़ों में होने की वजह से उसे हल्की खरोच आई है। चिकित्सकों के मुताबिक नवजात 5 से 6 घंटे का है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।