छोटीसादड़ी. उपखण्ड के कांकरा के जंगल में लापता हुए युवक को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। हालांकि लापता युवक का शाम तक भी कोई पता नहीं चल पाया है। ऐसे में जिला कलक्टर की ओर से गुजरात की एनडीआरफ टीम को भी मंगवाई गई है। गौरतलब है कि करणपुरा कला ग्राम पंचायत के भोजपुरिया कम्बोलिया गांव के रामा पुत्र कनीराम मीणा और उसके दो साथी ३ सितंबर को कांकरा गांव के जंगल में शिकार करने गए थे। इस दौरान एक गुफा के पास गए। जहां पहाड़ी की एक गुफा के बाहर दो व्यक्ति बैठे रहे और रामा अंदर गया जो बाहर नहीं निकल पाया। इसके बाद बंदूक से गोली चलने की आवाज आई। लेकिन युवक बाहर नहीं आया। इसके बाद काफी इंतजार के बाद भी जब रामा नहीं लौटा तो परिजनों ने साथियों से पूछताछ की तो घटना की जानकारी परिजनों को बताई। इसके दूसरे दिन परिजनों और ग्रामीणों ने गुफा में घुसकर युवक की तलाश करने का प्रयास किया। लेकिन गुफा काफी संकरी और अंधेरा होने के चलते आगे तक नहीं पहुंच पाए। इसके बाद तीसरे दिन पुलिस को सूचना दी। इस पर धोलापानी और छोटीसादड़ी पुलिस ने भी चौथे दिन प्रयास किया। लेकिन आगे तक पहुंचने में असफल रहे। इसके बाद पांचवें दिन गुरुवार को जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम, आपदा प्रबंधन दल, पुलिस की टीम औैर वन विभाग आदि की टीमें मौके पर पहुंची। जहां दिनभर रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। ऐसे में शुक्रवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसके तहत जंगल में भी कई स्थानों पर तलाश की गई। उसके साथियों से भी पूछताछ की गई। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वहीं जिला कलक्टर डॉ. इंंद्रजीत यादव ने गुजरात की जरोड स्थित कमांडेट ६ बटालियन एनडीआरफ टीम को बुलाई गई है।