
संयुक्त निदेशक ने किया ग्राम पंचायतों की ई-मित्र प्लस
प्रतापगढ़.
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र सिंघल ने गुरुवार को ग्राम पंचायतों में स्थापित ई-मित्र प्लस मशीनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आवश्यक निर्देश दिए गए।
संयुक्त निदेशक सिंघल ने अरनोद ब्लॉक की अरनोद, बेड़मा तथा जाजली ग्राम पंचायतों में स्थापित ई-मित्र कियोस्क तथा ई-मित्र प्लस मशीन पर दी जाने वाली सेवाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ई-मित्र प्लस मशीन पर आमजन जन-आधार कार्ड, जमाबंदी की नकल, बिजली बिलों का भुगतान, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र सहित विभिन्न सेवाओं का उपयोग कर सकता है। साथ ही ग्राम पंचायत पर स्थापित ई-मित्र कियोस्क को जन आधार कार्ड प्राप्त होते ही आमजन को नि:शुल्क वितरित करने के निर्देश भी दिए गए।
ई-मित्र केन्द्रों पर नि:शुल्क मिल रहे जन आधार कार्ड
प्रतापगढ़.
विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ सरलता, सुगमता एवं पारदर्शी रूप से आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान के तहत आवश्यक जन आधार कार्डों का वितरण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थापित ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से नि:शुल्क किया जा रहा है।
वर्तमान में जिले में कुल 76 हजार 404 जन आधार कार्ड प्राप्त हो चुके है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र सिंघल ने बताया कि सभी पंचायत समिति के विकास अधिकारियों एवं नगर परिषद, नगरपालिका के आयुक्त, अधिशाषी अधिकारियों को जन आधार कार्ड प्राप्त होते ही ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से नि:शुल्क वितरित किये जाने हैं।
बच्चों को दी स्वच्छता की जानकारी
प्रतापगढ़. लालपुरा गांव के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीण विकास ट्रस्ट के वित्तीय सहयोग से जल एवं वायु जनित रोगों से बचाव, स्वच्छता एवं साफ सफाई विषयक अभियान का आयोजन किया गया। अभियान की शुरूआत में कार्यक्रम प्रबन्धक गज्जन सिंह वर्मा ने जलजनित रोगों से बचाव, स्वच्छता एवं साफ सफाई रखने के बारे जानकारी दी। उन्होंने हाथ धोने की विधि को विस्तारपूर्वक प्रदर्शन कर जानकारी दी। कार्यक्रम में दिनेश जैन ने घर घर मे शौचालय बनाने एवं उपयोगिता पर जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में गज्जन सिंह वर्मा ने सभी उपस्थित सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। जागरूकता अभियान में 80 सहभागियों ने भाग लिया। सभी उपस्थित सहभागियों को स्वच्छता किट से हाथ धोने के लिए साबुन एवं स्वच्छ पानी छानने के लिए छलनी वितरित की गई।
Published on:
13 Mar 2020 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Pratapgarh: काले सोने की फसल में नई तकनीक की एंट्री; मल्चिंग, ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर का बढ़ा रुझान

