28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

10 किलो अवैध डोडाचूरा ले जाते एक गिरफ्तार, लक्जरी गाडी जब्त

10 किलो अवैध डोडाचूरा ले जाते एक गिरफ्तार, लक्जरी गाडी जब्त

Google source verification

सालमगढ़. आगामी विधानसभा चुनाव-2023 को मध्यनजर रखते हुए चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड अभियान के तहत सालमगढ़ पुलिस ने प्रतापगढ़-रतलाम रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक लक्जरी जीप से 10 किलो डोडा चूरा पकड़ा है। सालमगढ़ थाना प्रभारी रमेशचन्द्र अहारी ने बताया कि रतलाम रोड सांखथली फंटा मध्यप्रदेश-राजस्थान बॉर्डर पर नाकाबन्दी की जा रही थी। इस दौरान दलोट की तरफ से एक गाड़ी आती दिखी। पुलिस को देखकर चालक नेे गाडी को वापस घुमाई। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। चालक की पहचान कारूलाल पुत्र गंगाराम मीणा निवासी डोरानाखेडा थाना कोटड़ी के रूप में की। गाड़ी की तलाशी में पिछली दोनों सीटों के बीच में एक प्लास्टिक के काले कट्टे रखे मिले। जिनको खोलकर देखा गया तो 10 किलोग्राम डोडा चूरा भरा होना पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया।