छोटीसादड़ी. थाना क्षेत्र के करजू पंचायत क्षेत्र के एक खेत पर बने टीन शेड से डोडा चूरा की तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने डेढ़ क्विंटल डोडा-चूरा बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज जांच शुरू की है। सीआई दीपककुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि करजू मोड से माला की भागल जाने वाले कच्चे रास्ते पास एक खेत में बने टिन शेड मकान में डोडा चूरा पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो प्लास्टिक के काले 8 कट्टों में 153 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा भरा मिला। पुलिस ने डोडा चूरा को जब्त कर कारू मीणा पुत्र मांगीलाल मीणा निवासी माला की भागल को गिरफ्तार किया है। जब्त डोडाचूरा की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए आंकी जा रही है।