22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक तरफ खोल रहे विज्ञान संकाय खोल रहे तो दूसरी तरफ हो रहे बंद

-नए सत्र से शुरू होंगे 07 विद्यालयोंं में विज्ञान संकाय -वर्तमान में 06 विद्यालयों में जीरो नामांकन

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Rajesh Dixit

May 17, 2017

science faculty

science faculty

यह कैसी विचित्र उपलब्धि...

पत्रिका एक्सक्लूसिव
प्रतापगढ़. शिक्षा विभाग की कार्यशैली भी कुछ अजीब ही है। प्रतापगढ़ जिले में विज्ञान संकाय खोलने में पीछे नहीं हट रही है, लेकिन जिन स्कूलों में विज्ञान संकाय चल रही हैं, उनमें शिक्षकों की कमी के चलते नामांकन लगातार घट रहा है। अब हालात ऐसे हैं कि जिले में सात विद्यालय ऐसे हैं जहां विज्ञान संकाय में जीरो नामांकन हैं।


वर्तमान स्थिति
161-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
22 राजकीय विद्यालयों मेें विज्ञान संकाय
07 राजकीय विद्यालयों में नए सत्र से खुलेगा विज्ञान संकाय
06 विद्यालयों में विज्ञान संकाय में जीरो नामांकन

इन विद्यालयों में सत्र 201-18 में खुलेगा विज्ञान संकाय
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूपना
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुलथाना
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, करजू
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोठडा
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देवगढ़
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुहागपुरा
-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाराबरदा

इन विद्यालयों में विज्ञान संकाय में है जीरो नामांकन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धरियावद
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मूंगाणा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पारसोला
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक, विद्यालय प्रतापगढ़
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सियाखेडी
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटीसादड़ी





विज्ञान विषय के शिक्षको की स्थिति
विषय स्वीकृत पद रिक्त पद
फिजिक्स 21 12
कैमिस्ट्री 23 01
बॉयोलॉजी 21 16


...उपलब्धि लेने में हम आगे
जिले में विज्ञान विषय के हालात भले ही खराब हो, लेकिन इस वर्ष बारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय के परिणाम में प्रतापगढ़ जिले ने पिछले सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है। इतना ही राज्य में जिला स्तरीय परिणाम में 19 वां स्थान भी प्राप्त किया है।


खुलेंगे विज्ञान संकाय
-प्रतापगढ़ जिले में नए सत्र से सात स्कूलों में विज्ञान संकाय खोले जाएंगे। इसकी स्वीकृति आ चुकी है। वहीं कई स्कूलों में व्याख्याताओं की कमी के चलते जीरो नामांकन भी हो रहा है। जिले में व्याख्यताओं के पद रिक्त हैं। फिर भी अच्छा परिणाम देने का लगातार प्रयास किया जाता रहा है।
डॉ.शांतिलाल शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रतापगढ़

ये भी पढ़ें

image