25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

खरीफ में बढ़ा इल्लियों का प्रकोप, किसानों को सताने लगी चिंता

विशेषज्ञों ने किया खेतों का दौरा: फसलों में नुकसान की आशंका

Google source verification

प्रतापगढ़. इन दिनों जिले में मौसम खुलने के साथ ही खरीफ की फसल में इल्लियों का प्रकोप बढऩे लगा है। जिससे फसलों में नुकसान की आशंका से किसानों में ङ्क्षचता होने लगी है।
जिले में इस प्रकार की मिल रही शिकायतों को देखते हुए कृषि विभाग की ओर से राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में कृषि विभाग, वैज्ञानिकों की गठित टीम ने खेतों में सर्वे किया। जिसमें सोयाबीन, मक्का, मूंगफली, ज्वार, दलहनी फसलों का सर्वे किया। जिसमें कहीं-कहीं गर्डल बीटल का प्रभाव देखा गया। हालांकि अभी आर्थिक हानि स्तर कम रहा है। ऐसे में किसानों को समय पर फसलों में कीट नियंत्रण के लिए सलाह दी गई है।
एक पखवाड़े के अंतराल में होगी मोनिटङ्क्षरग
कृषि विभाग की ओर से जिले में खरीफ फसलों की एक-एक पखवाड़े में मोनिटङ्क्षरग की जाएगी। जिसमें खरीफ की फसलों में कीट व्याधियां और अन्य प्राकृतिक प्रकोप को लेकर सर्वे किया जाएगा। इस आधार पर सलाह दी जाएगी।
टीम में यह रहे मौजूद
सरकार की ओर से कृषि विभाग, वैज्ञानिकों की टीम का गठन किया गया। जिसमें कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक उदयपुर भूरालाल पाटीदार, क्षेत्रीय अनुंसधान केन्द्र के निदेशक डॉ. हरगिलास मीणा, केवीके प्रभारी डॉ. योगेश कन्नोजिया, कृषि उपनिदेशक खंड उदयपुर के ख्यालीलाल खटीक, सहायक निदेशक गोपालनाथ योगी, सम्पराम मीणा, कृषि अधिकारी मिशन अरङ्क्षवद मीणा, कृषि अधिकारी डॉ. रोशनलाल डांगी आदि मौजूद रहे।
खरीफ में कीट नियंत्रण के लिए सलाह
कृषि विभाग के अधिकारी व वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ फसलों में कीट नियंत्रण की सलाह दी गई है। किसानों को सलाह जारी की। जिसमें उन्होंने सोयाबीन में सेमीलूपर एवं चक्रभंग(गर्डल बीटल) के नियंत्रण के लिए ट्राइजोफॉस 40 ईसी 1 लीटर प्रति हैक्टेयर 2 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडक़ाव करने की सलाह दी। इसी तरह अन्य कीटों के लिए मिश्रित दवा थायोमिथाक्सम लेम्बड़ा सायहेलोथ्रीन 125 मिली प्रति हैक्टयर छिडक़ाव को कहा है। मक्का में तनाछेदक और फॉल आर्मी वर्म का भी प्रकोप देखा गया है। इसके लिए किसानों को दवाई का छिडक़ाव करने की सलाह दी गई है।
जिले में खरीफ बुवाई की स्थिति
फसल लक्ष्य बुवाई
मक्का 42000 47730
ज्वार 0 5
धान 0 395
दलहन 4300 2149
सोयाबीन 132000 130138
मूंगफली 2000 7895
तिल 0 40
कपास 1000 1040
अन्य 3000 1800
योग 182300 191194
(आंकड़े कृषि विभाग के अनुसार)