
प्रतापगढ़. गत दिनों से जिले में मौसमी बीमारियों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है। जिससे चिकित्सालयों में मरीजों की कतारें लगी हुुई है। हालात यह है कि हर परिवार में कोई ना कोई सदस्य बीमारी से ग्रसित है। वहीं मरीजों को रिवकर होने में भी काफी समय लग रहा है। विशेषकर सर्दी, खांसी की समस्या अधिक हो रही है। इसके साथ ही ही गले का संक्रमण भी रिकवर होने में 10-12 दिन तक लग रहे है। जिससे सरकारी चिकित्सालयों के साथ निजी संस्थानों पर भी मरीजों की कतारें लगी हुई है।
यहां जिला चिकित्सालय में ही ही मरीजों की संख्या का आंकड़ा एक हजार से अधिक चल रहा है। रोजाना यहां मरीजों की कतारें लगी देखी जा सकती है। यहां पर्ची काउंटर के साथ चिकित्सकों के कमरों और दवा काउंटरों पर भी काफी भीड़ देखी जा सकती है। यहां पहुंचने वाले मरीजों में विशेषकर बुखार, सर्दी, खांसी के मरीज अधिक पहुंच रहे है। चिकित्सकों के अनुसार अभी वायरल चल रहा है। जिससे एक परिवार में एक सदस्य को वायरल की चपेट में लेने के बाद अन्य सदस्यों में भी इसके लक्षण दिखाई दे रहे है। जिसके बाद अन्य सदस्यों में भी संक्रमण फैल सकता है। इसके लिए समय पर दवाई और आराम करने की सलाह दी जा रही है। इसी प्रकार जिले के सीएचसी पर गत दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ गई है। प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता
गत दिनों जहां घर-घर में रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालात यह है कि प्रत्येक परिवार में एकाध सदस्य मौसमी बीमारी से ग्रसित है। वहीं दूसरी ओर आयुर्वेद चिकित्सकों के अनुसार लोगों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती जा रही है। जिससे अब लोगों को अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने की आवश्यकता है। जिससे सामान्य बीमारियों से शरीर की सुरक्षा की जा सके। आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. मुकेशकुमार शर्मा ने बताया कि गत वर्षों से कोरोना के बाद से ही कई लोगों में प्रतिरोधक क्षमता में कमी देखने को मिली है। इसके लिए अब लोगों को शरीर को रोगों से लडऩे के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है।
गत माह से शुरू हुआ वायरल बुखार का सिलसिला
जिले में गत वर्षों में कोरोना के बाद इस तरह के वायरल का सिलसिला गत माह से शुरू हुआ है। जो बुखार के साथ सर्दी, खांसी के साथ मरीज को चपेट में लेता है। इस प्रकार के बुखार से लोगों के शरीर में काफी तेज दर्द होता है। सर्दी और खांसी कई दिनों तक ठीक नहीं हो रही है। इस प्रकार का वायरल अभी मौसम बदलने के बाद से फिर से बढऩे लगा है।
दिनांक ओपीडी आईपीडी कुल
3 1115 110 1225
4 1058 100 1158
5 1026 86 1112
6 1066 129 1195
7 864 96 960
8 875 58 903
9 1018 109 1127
(आंकड़े जिला चिकित्सालय के अनुसार)
चिकित्सालय में पूरे इंतजाम, सभी को सावचेत रहने के निर्देश
गत कुछ दिनों से मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे है। इसके साथ ही लोगों को वायरल से ठीक होने में भी कुछ समय अधिक लग रहा है। ऐेसे में चिकित्सालय में सभी तरह से तैयारियां की गई है। स्टाफ को भी निर्देश दिए है कि पूरा ध्यान रखें। स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है।
डॉ. ओपी दायमा, प्रमुख चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय, प्रतापगढ़.
Published on:
10 Mar 2023 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
