प्रतापगढ़. राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण के 2५वें स्थापना दिवस पर शविनार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिला चिकित्सालय स्टाफ के सहयोग से आयोजित शिविर में जहां पीएमओ डॉ. ओपी दायमा ने सबसे पहले रक्तदान किया। इसके बाद यहां के स्टाफ ने भी रक्तदान किया। वहीं अन्य रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया। जिसमें जीवनदाता टीम, अरनोद युवा टीम ने भी सहभागिता निभाई।
इन रक्तवीरों ने किया महादान
रक्तदन शिविर में प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. ओपी दायमा, पुरुषोत्तम मीणा, केशवप्रकाश, कीर्तिसिंह, देवेन्द्र, पींटू, बाबूलाल, महेशकुमार, राजेश, टीना आदि ने रक्तदान किया।
शिविर में इन्होंने दी सेवाएं
राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण के स्थापना दिवस पर आयोजित पत्रिका फेस्ट के तहत जिला चिकित्सालय स्टाफ व रक्तदान टीमों की ओर से शिविर लगाया गया। जिसमें अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ दिलीप कुमार के निर्देशन में स्टाफ के सुभाष मीणा, संतोष चौहान, पूजा चंदेल, संगीता मीणा, गणपत मीणा, केशवप्रकाश, संगीता मीणा, इम्तियाज हुसैन ने रक्तदान के लिए सेवाएं दी। रक्तदान के साथ संकल्प भी लिया
शिविर की शुरुआत जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ पी दायमा ने की। इसके बाद चिकित्सालय के चिकित्साकर्मियों ने भी रक्तदान किया। शिविर में पहुंचे अन्य युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। इनमें जहां कई लोग पहले भी रक्तदान कर चुके थे, वहीं कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया लेकिन उनका उत्साह भी देखते ही बन रहा था और रक्त देने के बाद उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी और चमक दिखाई दे रही थी।