30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिजनों से प्रताडि़त युवती ने प्रतापगढ़ में आकर प्रेम विवाह किया, घरवाले 14 माह तक ढ़ूंढते रहे

- पुलिस ने नेहा को किया दस्तयाब- भगाने में मदद करने वाले युवकों को बताया निर्दोष

2 min read
Google source verification
परिजनों से प्रताडि़त युवती ने प्रतापगढ़ में आकर प्रेम विवाह किया, घरवाले 14 माह तक ढ़ूंढते रहे

परिजनों से प्रताडि़त युवती ने प्रतापगढ़ में आकर प्रेम विवाह किया, घरवाले 14 माह तक ढ़ूंढते रहे


नीमच. जिले के मनासा थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम आंत्रीमाता से 14 माह पूर्व लापता हुई युवती नेहा जोशी पुलिस को प्रतापगढ़ में मिली। उसने यहां एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया और उसके एक बच्चा भी हो गया। इस बीच पुलिस ने उन युवकों को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्होंने उसे घर से भागने में मदद की। लेकिन युवती ने उन युवकों को निर्दोष बताया और परिवार से प्रताडि़त होकर स्वेच्छा से भागने और शादी करने की बात कही।
यह मामला मनासा में बहुचर्चित हो गया था। युवती के पिता राकेश पिता मदनलाल जोशी निवासी आंत्रीमाता ने १४ माह पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित कर ली थी। युवती नेहा को प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया थाना इलाके के कल्याणपुर गांव में हाल ही नौ अप्रेल को बरामद किया। युवती ने बताया कि उसके परिजन उसकी इच्छा के विरुद्ध शादी कर रहे थे। वह युवक नशा करता था। शादी से मना करने पर उसे मारा पीटा गया। इस पर उसने अपने परिचित रविन्द्र उर्फ कमलनाथ पिता प्रेमनाथ योगी निवासी सावन को मनासा यह कहकर बुलाया कि उसकी मौसी भादवामाता में रहती है, उसके वहां छोड़ दो, जिस पर रविन्द्र नाथ अपने मित्रों के साथ नेहा को लेकर भादवामाता गया, किन्तु नेहा ने बताया कि उसकी मौसी भादवामाता नहीं रहती है व घर से भागकर आई है। घर नहीं जाना चाहती है। इस पर रविन्द नाथ ने अपने साथी संदीप को वैन लेकर बुलाया, संदीप अपने साथी शाहरूख व शौकीन सहित आया। सावन बस स्टैंड से लडक़ी नेहा को मारूती वैन में बैठाकर आंत्रीमाता छोडऩे जा रहे थे कि लोड़किया फंटे पर युवती ने घर जाने से मना किया। भादवामाता छोडऩे की इच्छा जाहिर की कि जिस पर लोड़किया फंटे से बोरदिया, जवासा, पिपलिया रावजी उचेड़ होते हुए लडक़ी नेहा को रात्रि करीब 10:30 बजे भादवामाता छोड़ दिया, उसके पश्चात वह कहां गई, आरोपियों की जानकारी में नही था। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत् रखते हुए पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। एसआईटी 09 अप्रेल को ग्राम कल्याणपुरा थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ़ से दस्तयाब किया गया। इसके बाद नेहा जोशी ने यहां मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह एक वर्ष पूर्व अपने पिता परिवार से प्रताडि़त होकर अपने मित्र के साथ घर पर निकल गई थी और उन लोगों द्वारा नेहा जोशी के साथ किसी भी प्रकार की जोर जबरदस्ती या गलत हरकत नहीं की गई। उन्होंने केवल ***** माता छोड़ा था। उसके पश्चात वह प्रतापगढ़ निवासी एक परिवार के संपर्क में आई जो पैरालिसिस के उपचार के लिए ***** माता आए थ।
... प्रेमविवाह के बाद बालिका भी हो गई
नेहा जोशी 2 दिन तक परिवार के साथ रही ओर उसके बाद उसी परिवार के साथ वहां प्रतापगढ़ चली गई जहां 1 महीने उनके साथ रहने के बाद परिवार जनों ने अपने ही रिश्तेदारी कल्याणपुरा थाना हथुनिया में एक लडक़ा हेमन्त सिह सिसोदिया शादी के लिए बताया जिसके बाद नेहा जोशी ने शादी के लिए अपने पूर्ण रजामंदी दी। नेहा ने पूर्ण हिन्दू रीति रिवाज से हेमंत सिसोदिया से शादी कर ली। अब उसके एक 2 माह की बालिका भी है।

इस मामले में एसपी ने बताया कि यदि नेहा जोशी अपने परिवार से प्रताडि़त की गई और उसने शिकायत की तो उसके परिजनों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।