26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़. जिले में 18 हजार 498 गारंटी कार्ड जारी

महंगाई से राहत देने के लिए राहत कैंप आयोजित

Google source verification

प्रतापगढ़. आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में आमजन उत्साह से पहुंच रहे हैं। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार को 18 हजार 498 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया गया व लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया गया।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
जिले में अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 2639, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के 3051, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 3051, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के 496, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के 1427, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के 3313, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के 1367, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 1281, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 1863 व इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 10 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया व साथ में सभी को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में यहां आयोजित किए गए शिविर
बुधवार को जिले में प्रतापगढ़ के बसेरा व बरोठा, धमोत्तर के बिहारा, अरनोद के लुपड़ी, दलोट के चौखली पीपली, पीपलखूंट के नालपाड़ा, सुहागपुरा के छरी, छोटीसादडी के बरखेड़ा, धरियावाद के लोदिया व भरकुण्डी में शिविर आयोजित हुआ।
गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों में यहां आयोजित होंगे शिविर
प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर के तहत 25 व 26 मई को जिले में प्रतापगढ़ के कुलथाना, धमोत्तर के खेड़ा नाहरसिंह माता, अरनोद के मोवाई, दलोट के उठेंल, पीपलखूंट के पृथ्वीपुरा, सुहागपुरा के बानघाटी, छोटीसादडी के सेमरथली, धरियावाद के वजपुरा व केसरियावाद में शिविर आयोजित होगा।
इन स्थानों पर लगेंगे आगामी दिवस में शहरी क्षेत्र में शिविर
25 व 26 मई को वार्ड संख्या 19 व 20 के प्रतापगढ़ के अशोक नगर सामुदायिक भवन में व वार्ड संख्या 12 के राउमावि नीमवाला स्कूल छोटीसादड़ी 25 को, धरियावद के वार्ड संख्या 12 के नया बस स्टेण्ड पर 26 मई तक शिविर आयोजित होंगे।
असावता. निकटवर्ती ग्राम पंचायत बरोठा में महंगाई राहत शिविर और प्रशासन गांव के संग शिविर लगाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत बरोठा और बसेरा के ग्रामीण पहुंचे। इसी दौरान विधायक रामलाल मीणा ने भी जानकारी दी। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिग्विजय ङ्क्षसह कुलथाना, मंडल अध्यक्ष कुबेरङ्क्षसह, उपाध्यक्ष विनोद जैन बरोठा, सरपंच जुझार, लेंम्पस अध्यक्ष गजेंद्रङ्क्षसह रामगढ़, उपाध्यक्ष मदनङ्क्षसह, राजीव गांधी ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष वजीर मोहम्मद मंसूरी आदि मौजूद रहे।