29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

Pratapgarh: भाजपा सांसद किरोड़ी पहुंचे धरियावद, बोले-गहलोत राज में महिलाओं पर अत्याचार चरम पर

- पीडि़ता के घर गए, बोले- सरकार मदद देने में कर रही भेदभाव, पुलिस की मारपीट के शिकार हुए व्यापारी से भी मिले

Google source verification

धरियावद. रात में अपने परिचित के साथ घर आ रही नाबालिग को अगवा कर gang rape के मामले में भाजपा के राज्य सभा सांसद Member of parliament डॉ किरोड़ी लाल मीणा रविवार को धरियावद पहुंचे। उन्होंने पीडि़ता से मुलाकात की। बाद में उन्होंने कहा कि सरकार पीडि़ता को सरकारी नौकरी और आवास सहित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पीडि़ता के साथ भेदभाव कर रही है, ऐसा ही एक मामला अलवर के थानागाजी में हुआ था। वहां पीडि़ता को जो मुआवजा व सहायता Help दी गई, वही यहां भी दिया जाना चाहिए।
सांसद मीणा रविवार सुबह पहले प्रतापगढ़ पहुंचे। उन्होंने यहां सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम किया और धरियावद के लिए रवाना हो गए। वहां उन्होंने क्षेत्र में गैंगरेप की पीडि़ता एव परिवारजन से मुलाकात की। इस दौरान राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मीडिया से बातचीत में डॉ मीणा ने कहा कि अलवर जिले के थानागाजी मामले में भी उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था, उसके बाद सरकार ने पीडि़ता को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की बात कही थी। धरियावद गैंगरेप की शिकार पीडि़ता को सरकार आर्थिक सहायता, मकान और सरकारी नौकरी दे। डॉ किरोड़ी ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि गहलोत राज में प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है। थानागाजी और धरियावद तो महज उदाहरण हैं, हालात पूरे राज्य में ऐसे ही है। इससे साफ जाहिर होता है कि गहलोत राज में प्रदेश दुष्कर्म के मामले में नम्बर वन पर पहुंच चुका है। इस राज में अपराध चरम पर है तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोग खुलेआम घूम रहे।

यह भी पढ़े…

हाइवे पर राहगीरों को लूट और महिलाओं के साथ गैंगरेप करने वाले गिरोह का पर्दाफास, पुलिस ने गिरोह के आठों आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
राज्यसभा सांसद मीणा ने धरियावद क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए तथा कहा कि जब पुलिस को गैंगरेप का पता दिसम्बर में ही चल गया था तो इतने लंबे समय तक पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं कीï? इस प्रकार के आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त लोगों को उसी समय सलाखों के पीछे क्यों नहीं डाला। इससे जाहिर है कि मामले में पुलिस अधिकारियों की भूमिका क्या रही?

जनसंघ के समय के साथी के घर चाय पी
राज्यसभा सांसद किरोड़ीमल मीणा धरियावद प्रवास के दौरान सलूम्बर मार्ग पर अपने जनसंघ के साथी वरिष्ठ नेता सोहनलाल नागौरी से 10 मिनट मुलाकात की और धरियावद के वर्तमान राजनीतिक हालातों पर चर्चा की।

यह भी पढ़े…

धरियावद मामला: कटारिया ने कहा डीजी साहब को बुलाकर भ्रष्ट अधिकारियों की नाक से 10 लाख रुपए नहीं निकलवाए तो मेरा नाम गुलाबचंद कटारिया नहीं

चौथ वसूली के मामले में व्यापारी से मुलाकात
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पीडि़ता से मिलने जाने से पहले धरियावद में सराफा व्यापारी पंकज जैन के निवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने मारपीट के शिकार व्यापारी पंकज जैन एवं परिवारजनों से चर्चा की तथा कहा कि पुलिस ने व्यापारी पर अत्याचार किया है। पुलिस मामले में चौथ वसूली करती पाई गई जो कि शर्मनाक है। पुलिस अपराधियों को पकडऩे के बजाए व्यापारी को प्रताडि़त करने में लगी है। ऐसे में चौथ वसूली करने वालों को चिन्हित कर उनपर भी सख्त कार्रवाई की जाए।

नेताजी सुभाषचंद्र की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी ने धरियावद पहुंचने पर उदयपुर मार्ग स्थित सुभाष पार्क पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाई। देशहित में किए कार्यों को याद किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल मीणा सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।