
प्रतापगढ़ मण्डी भाव
प्रतापगढ़. यहां कृषि उपज मंडी में सोमवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2286 से 2243, मक्का2150 से 2425, चना 4115 से 4460, मसूर 6401 से 6861, सोयाबीन 5600 से 6350, सरसों 6050 से 6150, अलसी 6100 से 6525, मैथी 4800 से 5675, लहसुन 360 से 4460, प्याज 360 से 1150, तुवर 4801 से 5550, जौ 2500 से 2676 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
छोटीसादड़ी. यहां कृषि उपज मंडी में सोमवार को विभिन्न जिंसों के भाव प्रति क्विटल इस प्रकार हैं। गेहूं 2150-2436 मक्का 2100-2110, जौ 2400-2800, सोयाबीन 5650-6250, सरसों 6100, चना 4150-4450, मैथी 4000-5370, अलसी 6100-6200, मूंग 6150-6299, मसुर 5151, अजवाईन 8100-10000, ईसबगोल 13500-13750, लहसुन देशी 300-4400, लहसुन ऊटी 1200-6190 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
मन्दसौर कृषि उपज मंडी
मंदसौर. लहसुन 6320, सोयाबीन 6370, गेंहू 2618 के उच्चतम दामों पर बिका।
मंदसौर कृषि उपज मंडी में 1 अगस्त सोमवार को 33 हजार 147 बोरी जिंसों की आवक हुई। सबसे ज्यादा 20 हजार बोरी लहसुन, 4 हजार 500 बोरी सोयाबीन और 4 हजार 500 बोरी गेंहू की आवक रही। मक्का 2117. 2395, उड़द . 3000 . 5499, सोयाबीन . 4500. 6370, गेहूं . 2150 . 2618, चना . 4101. 4592, मसूर . 5300 . 6700, धनिया 6501 . 11361, लहसुन . 210 . 6320, मैथी . 4500. 5490, अलसी. 5611. 6681, सरसों 5000 . 6310, तारामीरा . 4921 . 4921, इसबगोल . 11000 . 15500, प्याज 250 . 1217, कलौंजी . 5000. 14000, तुलसी बीज . 6000. 19000, डालर चना . 4700 . 8390, तिल्ली . 9500 . 11600, मटर . 2700. 3099, असलिया. 6000 . 6441, मूंग . 5199 . 5500 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में लगाए पौधे
छोटीसादड़ी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से चलाए जा रहे वृक्ष मित्र अभियान के तहत पौधे लगाए गए। एबीवीपी इकाई छोटीसादड़ी के द्वारा वृक्ष मित्र अभियान की शुरुआत कारुण्डा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में की गई। यहां छात्र-छात्राओं के द्वारा वृक्ष मित्र श्रंखला बनाकर अभियान की शुरुआत की गई। विनायक विद्या मंदिर कारुण्डा चौराहे पर भी पौधरोपण किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यह लक्ष्य पूरे जिले भर में 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सूरज गुर्जर ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के विस्तारक रामकृष्णा मेहता का प्रवास रहा। इस अवसर पर महेश गुर्जर, खुशवंत सिंह, श्रवण जणवा, पुष्कर गुर्जर, विपुल गुर्जर, रवि गुर्जर, सूचित पाटीदार, शुभम शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
=:=::=:
तेली समाज की बैठक में कई निर्णय
प्रतापगढ़. तेली समाज की धर्मशाला में तेली समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज की आराध्य देवी मां कर्मादेवी के नाम से चौराहे का नामकरण एवं उनकी मूर्ति स्थापना के बारे में चर्चा की गई।
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चौराहे के नामकरण के संदर्भ में सभापति नगर परिषद से संपर्क कर इस कार्य को जल्द ही पूरा करवाया जाए। बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 27 नवंबर को जिला स्तर पर युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि यदि किसी समाज जन को किसी प्रकार की परेशानी या कोई अन्य समस्या होती है तो उसका निराकरण समाज का प्रत्येक सदस्य, पदाधिकारी मिलकर करेंगे। समाज में फैली कुरीतियों एवं समाज की संस्कृति से विपरित जो भी कार्य हो रहे हैं, उनका विरोध किया जाए। क्योंकि इनसे समाज को बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ता है। समाज में किसी परिवार में कोई पारिवारिक समस्या है तो उसे मिल बैठकर नगर स्तर पर या जिला स्तर पर सुलझाया जाएगा। बैठक में साहू समाज के जिला अध्यक्ष शिवलाल साहू, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेंद्र साहू, पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश साहू, गोविंद पंचोली, बाबूलाल कसोदनिया, ओमप्रकाश कसोदनिया, दिनेश तेलकार अािद मौजूद रहे।
Published on:
02 Aug 2022 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
