27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत समिति उपचुनाव में पीछे क्यों हटी भाजपा

फोटो....पंचायत समिति सदस्य चुनाव में बसाड़ से कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

2 min read
Google source verification
पंचायत समिति उपचुनाव में पीछे क्यों हटी भाजपा

पंचायत समिति उपचुनाव में पीछे क्यों हटी भाजपा

प्रतापगढ़. पंचायत समिति के वार्ड नंबर 13 बसाड़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संपत पत्नी हीरालाल आंजना निर्विरोध निर्वाचित हुई है। उनके निर्विरोध निर्वाचित होने पर विधायक रामलाल मीणा ने उनका स्वागत किया।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि प्रतापगढ़ पंचायत समिति उप चुनाव में वार्ड नंबर 13 कांग्रेस प्रत्याशी संपत पत्नी हीरालाल आंजना और भाजपा से किरण साहू ने अपना नामांकन भरा था। बाद में भापजा प्रत्याशी साहू ने नामांकन वापस ले लिया था। इस पर संपत आंजना निर्विरोध निर्वाचित हो गई। उनके निर्वाचन की घोषणा पर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा के आतिथ्य एवं अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में संपत देवी हीरालाल आंजना का ढोल नगाड़ों एवं फूल माला से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि यह पिछले 3 वर्षों में प्रतापगढ़ में हुए विकास कार्यों का परिणाम है कि हर तरफ कांग्रेस पार्टी का परचम लहरा रहा है।
....
बसाड़ से पंचायत समिति सदस्य के निर्विरोध निर्वाचित होने पर स्वागत करते विधायक मीणा

पंचायती राज संस्था उपचुनाव मतदान एवं मतगणना की तिथियों में परिवर्तन
प्रतापगढ़. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में 31 जनवरी तक रिक्त दो पंचायत समिति सदस्य, एक सरपंच, एक उपसरपंच एवं पांच वार्ड पंच पद पर उपचुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में होगा।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदान एवं मतगणना तिथियों में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य का मतदान 10 मई को सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होगा। मतगणना 11 मई को सुबह 9 बजे से पंचायत समिति मुख्यालय पर होगी। इसी तरह से सरपंच व वार्ड पंच के लिए मतदान 7 मई को होगा और मतदान समाप्ति के पश्चात पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि उपसरपंच का चुनाव 8 मई को होगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रतापगढ़ पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 13 व पीपलखूंट पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3 में पंचायत समिति सदस्य, छोटीसादड़ी पंचायत समिति के करणपुर कलां ग्राम पंचायत में सरपंच, पीपलखूंट पंचायत समिति की बक्तोड ग्राम पंचायत में उपसरपंच तथा दलोट पंचायत समिति की कुम्हारियों का पठार के वार्ड पंच संख्या 7, धरियावद के गाडरियावास ग्राम पंचायत के वार्ड एक, प्रतापगढ़ पंचायत समिति की कुलथाना ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 9, पीपलखूंट पंचायत समिति की घंटाली ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4 व बख्तोड़ ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 में वार्ड पंच पद पर उपचुनाव होंगे।