27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pratapgarh police-एसपी ने कोटड़ी चौकी में आम जनता से किया संवाद

--गांव में किया पैदल मार्चमोवाई. पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ डॉ. अमृता दुहन ने कोटड़ी चौकी का निरीक्षण किया। इस दौरान चौकी परिसर की साफ सफाई, बैरक, मैस, कार्यालय, संधारित रिकॉर्ड का निरीक्षण भी किया।

2 min read
Google source verification
Pratapgarh police-एसपी ने कोटड़ी चौकी में आम जनता से किया संवाद

Pratapgarh police-एसपी ने कोटड़ी चौकी में आम जनता से किया संवाद



--गांव में किया पैदल मार्च
मोवाई. पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ डॉ. अमृता दुहन ने कोटड़ी चौकी का निरीक्षण किया। इस दौरान चौकी परिसर की साफ सफाई, बैरक, मैस, कार्यालय, संधारित रिकॉर्ड का निरीक्षण भी किया। वृताधिकारी, थानाधिकारी अरनोद व चौकी प्रभारी कोटड़ी के साथ इस क्षेत्र की कानून-व्यवस्था के बारे में चर्चा कर आम शांति एवं सद्भावना बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान दिए। उन्होंने यहां कस्बे में अधिकारियों व जाप्ते के साथ पैदल मार्च भी किया।
इस जन संवाद में कई महिलाए भी उपस्थित थी। जिनसे रूबरू होते हुए डॉ. अमृता दहन ने उन्हें महिला अपराध से संबधित प्रावधानों की जानकारी दी एवं उनकी समस्या एवं सुझाव सुने। जनसंवाद के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता को आपसी सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। सोशल मिडिया प्लेटफार्म के दुरूपयोग द्वारा धार्मिक विवाद पैदा करने वाले समाज विरोधी तत्वो के विरू़द्ध सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इस मौके पर हिंदू जागरण मंच की ओर से श्रीमद् भागवत गीता एवं सिद्धपीठ श्री होरी हनुमान की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। हिंदू जागरण मंच विभाग संयोजक रितेश कुमार जैन ने बताया कि इस मौके पर गांव के कई लोगों के साथ अरनोद थाना प्रभारी अजयसिंह राव, कोटडी चौकी प्रभारी भंवरसिंह एवं पुलिस के जवान और ग्रामीण उपस्थित रहे।
-------पुलिसकर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
प्रतापगढ़.
यहां पुलिस लाईन में रॉइट कन्ट्रोल ड्रील के तहत पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि यहां 29 नवंबर को को रॉइट कन्ट्रोल ड्रील का प्रशिक्षण शुरू किया गया था। इसे निरन्तर जारी रखा गया है। इसमें सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा की उपस्थिति में रॉइट कन्ट्रोल ड्रील का प्रशिक्षण करवाया गया। जिसमें ऊंकारलाल स.उ.नि., सुन्दरलाल हवलदार मेजर, दलसिंह आरर्मोर, अजीतसिंह, सूरजमल, आरर्मोर द्वारा रॉइट कन्ट्रोल ड्रील एवं विभिन्न हथियारों का प्रशिक्षण दिया गया। जवानों द्वारा बलवा परेड, फेडल रॉइट गैस गन व 12 बोर पम्प एक्शन गन एवं वज्र वाहन से गैस एम्युनेश का प्रशिक्षण देकर फायर करने की कार्यवाही करवाई गई।
प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्ेश्य कानून-व्यवस्था बिगडऩे पर, स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण रखकर कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखनें में सहायता मिलेगी। जिला पुलिस लाईन को प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में विकसित करने की यह शुरूआत हुई है। यहां आगे भी ऐसे प्रशिक्षण लगातार जारी रहेंगे। जिससे प्रतापगढ़ पुलिस किसी भी आपदा या आपातकालिन स्थिति से लडऩे में सक्षम रहे।

=-=--=-=
बालिकाओं को वितरित की आधारभूत सामग्री
सालमगढ़
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं को आधारभूत सामग्री वितरित की गई। वार्डन उषा जाट ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कैलाशचन्द्र तेली की अध्यखता में कस्तूरबा गांधी छात्रावास में बालिकाओं को आधारभूत सामग्री का वितरण किया गया। जिसमे स्कूल यूनिफार्म, स्वेटर, शूज, स्लीपर, स्टेशनरी सामग्री एवं दैनिक उपयोगी सामग्री दी गई। इस दौरान छात्रावास की समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। बालिकाओं का शैक्षिक स्तर जांचा गया एवं कोविड-19 निर्देशो की पालना के लिए निर्देश प्रदान किए गए।