25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

जेल में बंदी कर रहा था बाहर लाइसेंसी शराब की दुकानों का संचालन

जेल में निरुद्ध आरोपी को पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर किया गिरफ्तार

Google source verification


प्रतापगढ़. कोतवाली पुलिस नेे एक आरोपी को जेल में बंद होने के बाद भी शराब की दुकानों का संचालन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जेल में बंद आरोपी ने अन्य लोगों के नाम पर शराब की दुकानों के लाइसेंस लेकर संचालन कर रहा था। ऐसे में पुलिस ने जेल में निरुद्ध आरोपी को तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र के अखेपुर निवासी फैजल पुत्र सलीम खां को अजमेर की जेल से गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 14 फरवरी 2023 को प्रतापगढ़ जेल अधीक्षक श्रवणलाल जाट ने कोतवाली में एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि १४ फरवरी सुबह जेल के अन्दर एक पार्सल मिला। जिसको टेप से चिपकाया हुआ था। टेप को हटाकर देखा तो उसके अन्दर से तीन छोटे नए मोबाइल, दो एयरटेल की नई सिम व अन्य तम्बाकू उत्पाद थे। इस सामग्री को जब्त किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। इसके साथ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। अनुसंधान में मोबाइल व सिम को साईबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जांच की। जिसमें सीम धारक से पूछताछ करने पर बताया कि यह सिम परवेज पुत्र तैयब खान निवासी बावडी मोहल्ला थाना प्रतापगढ़ को दी थी। आरोपी परवेज खान से अनुसंधान करने पर पाया कि जिले में लाईसेन्सी शराब की दुकानें जेल में बंद फैजल खान की है। जो अन्य ल ोगों के नाम पर संचालित की जा रही है। उसी के कहने पर शराब की दुकानें चलाने व उक्त दुकानों का हिसाब व संचालन करने के लिए यह सिम जिला कारागृह में निरूद्व बन्दी फैजल खान तक परवेज ने ही समीर के मार्फत पहुंचाना बताया। इस पर पुलिस ने सदिंग्ध मुख्तीयार हुसैन की पूछताछ व तकनीकी साक्ष्यों से कई साक्ष्य मिले। जिसमें यह तथ्य सामने आए कि जिला कारागृह में निरूद्ध बन्दी फैजल पुत्र सलीम खां पठान निवासी अखेपुर ने शराब की लाइसेन्सी दुकानों का संचालन अपने मिलने वालो से कराता है। उक्त दुकानों से प्राप्त रूपयों से अवैध गतिविधियों का संचालन करना व जिला कारागृह में भी अन्दर रहकर उक्त अवैध कार्यों जैसै मोबाईल फोन का उपयोग करना, बाहर अपने मिलने वालो को मुफ्त में शराब देकर एक सगंठित गिरोह को बनाकर जेल के अन्दर बैठे हुए बाहर आमजन में अपना डर बनाए रखना पाया गया। इस पर पुलिस ने अजमेर जेल से फैजल को गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।