असावता. निकटवर्ती अमरतिया बांध का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके साथ ही यहां बांध की नींव का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिससे क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह है। यह बांध पांच करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इससे क्षेत्र की करीब दो हजार बीघा खेतों में ङ्क्षसचाई हो सकेगी। असावता लैम्पस अध्यक्ष गजेंद्रङ्क्षसह रामगढ़ ने बताया कि विधायक रामलाल मीणा की ओर से इस बांध का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। इस बांध के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई दशकों से मांग उठाई थी। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया था। अब विधायक रामलाल मीणा ने इस बांध की स्वीकृति दिलाई और कार्य शुरू कराया गया। जिससे क्षेत्र के खेतों में सिंचाई होने से खुशहाली बढ़ेगी। इसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी खुशी है। इस मौके पर राजीव गांधी ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष वजीर मोहम्मद मंसूरी, उपाध्यक्ष लतीफ मंसूरी, पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल रैदास आदि ग्रामीण मौजूद थे।
यह रहेगी बांध की स्थिति
यहां बन रहे अमरिया बांध की लंबाई तीन सौ फीट रहेगी। जबकि ऊंचाई 20 फीट की रहेगी। इस बांध के बनने से ऊंचाई 2000 बीघा ङ्क्षसचाई होगी। जिसमें असावता और कुलथाना पंचायतों के रामगढ़, उमरखेड़ी, बिलेश्री, कुलथाना और असावता गांव लाभान्वित होंगे। अरनोद. उपखंड क्षेत्र के मण्डावरा ग्राम पंचायत देवकुंड बांध का कार्य शुरू हो गया है। यहां सवा चार करोड़ रुपए की लागत से बांध बन रहा है। यहां बांध बनने से चार गांवों की तीन हजार हैक्टेयर में ङ्क्षसचाई हो सकेगी। बांध की लम्बाई 105 मीटर व ऊंचाई 5 मीटर रहेगी। बांध बनने से 4 गांव की करीब 3 हजार हैक्टेयर भूमि पर ङ्क्षसचाई हो सकेगी। ग्रामीणों ने बताया कि इस बांध के बनने पर क्षेत्र के 4 गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा। जिसमें मंडावरा, कुलथाना, रायपुरिया और उचवानिया के किसानों की जमीन में सिंचाई हो सकेगी। इसके साथ ही बांध बनने से क्षेत्र का भू-जल स्तर भी बढ़ेगा। जिससे कुओं में पानी भरा रहने से रबी की फसलों की अधिक क्षेत्र में बुवाई होने से उत्पादन बढ़ेगा।