1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मांतरण को लेकर किया जा रहा विरोध, सौंपे ज्ञापन

Protest against conversion, submitted memorandum

2 min read
Google source verification
धर्मांतरण को लेकर किया जा रहा विरोध, सौंपे ज्ञापन

धर्मांतरण को लेकर किया जा रहा विरोध, सौंपे ज्ञापन


प्रतापगढ़. जिले भर में गत दिनों से आदिवासी अंचल में चल रहे धर्मांतरण के विरोध में विश्वहप बजरंग दल द्वारा जिले व विभिन्न तहसीलों पर ज्ञापन सौंपे गए। विश्व ङ्क्षहदू परिषद प्रचार प्रसार प्रमुख दीपक शाह ने बताया कि तहसीलों पर धर्मांतरण की गतिविधियों को रोकने के लिए ज्ञापन दिए गए। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के दक्षिणी भाग डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर का वनवासी अंचल में कथित एनजीओ के माध्यम से गरीब और अशिक्षित बंधुओं को धन का लालच देकर के धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। अवैध रूप से धार्मिक स्थलों का निर्माण चोरी छुपे कर रहे हैं। सरकार इन अवैध धार्मिक स्थलों की जांच कर उन्हें समाप्त करें और उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करें। विश्व ङ्क्षहदू परिषद जिला मंत्री यशपालङ्क्षसह सिसोदिया एवं बजरंग दल जिला संयोजक प्रकाश के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्टर एवं अन्य तहसीलों पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए।
धर्मांतरण के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन
अरनोद. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से धर्मांतरण को लेकर उपखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिले में गत दिनों से छल, बल और लालच के द्वारा बढ़ती हुई धर्मांतरण एवं अराष्ट्रीयकारी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की गई। नगर मंत्री कनिष चौधरी ने बताया कि जिला राजस्थान के सुदूर दक्षिण क्षेत्र में मध्यप्रदेश की सीमाओं से लगता हुआ वनवासी बहुल क्षेत्र है। गत दिनों से यहां धर्मांतरण की गतिविधियां काफी संचालित हो रही है। जिसमें कथित एनजीओ द्वारा कुछ लालच देकर व हिन्दू धर्म की कथित कुरुतियां बताकर धर्मांतरण किया जा रहा है। इस पर रोक लगाने की मांग की गई है। इस दौरान पूर्व जिला सह संयोजक विजेश नाथ, पूर्व छात्रसंघ महासचिव विधि महाविद्यालय उदयपुर, रवि परमार, नगर सह मंत्री आयुष सेठिया, मयंक चौधरी, हिमांशु जैन, लक्ष्मण राणा, हर्ष लौहार, रजनीश राठौड़, कॉलेज इकाई के राहुल मीणा, तुफानङ्क्षसह, कुनाल चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।