22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वकीलों का विरोध-बनाई मानव श्रृंखला

किया हवन, वाहन रैली भी निकाली

less than 1 minute read
Google source verification
वकीलों का विरोध-बनाई मानव श्रृंखला

वकीलों का विरोध-बनाई मानव श्रृंखला


प्रतापगढ़. वकील प्रोटेक्शन एक्ट सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिलेभर में आंदोलन जारी है। इसके तहत यहां जिला मुख्यालय पर भी आंदालन किया जा रहा है। वकीलों ने सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ का आयोजन किया। वकीलों के इस आंदोलन से अदालत परिसर में आने वाले पक्षकारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता तरुणदास बैरागी ने बताया कि गत 18 फरवरी को जोधपुर में वकील जुगराज चौहान की हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश के वकील समुदाय में आक्रोश है। प्रतापगढ़ में भी वकील बीते 10 दिनों से अदालती कामकाज का बहिष्कार करते हुए आंदोलन कर रहे हैं। वकीलों ने अदालत परिसर में सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ का आयोजन किया। जिसमें वकीलों ने आहुतियां दी। उन्होंने कहा कि सरकार वकीलों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वकील प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू करें। वकील जुगराज चौहान के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराते हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए का मुआवजा प्रदान किया जाए। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपी जाए। वकीलों ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार उनकी मांगों का सम्मानजनक निराकरण नहीं करेगी तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।
अरनोद. यहां अभिभाषक संघ अरनोद की ओर से अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने के लिए आंदोलन जारी है। इसके तहत बुधवार को बस स्टैंड पर मानव शृंखला बनाकर विरोध जताया गया। इसके साथ ही अभिभाषक संघ अरनोद ने वाहन रैली निकाली। चौराहे पर मानव श्रंखला बना कर विरोध प्रदर्शन कर सरकार से तुरंत कानून लागू करने की मांग की गई। अध्यक्ष शरदकुमार जैन ने बताया कि इस मौके पर अधिवक्ता संदीप भावसार, नरेन्द्रगिरी, नन्दलाल, नारायणलाल, जसपाल, पप्पू शर्मा, हर्षवर्धनङ्क्षसह, अर्जुनलाल, विजेंद्रङ्क्षसह, अनिल पांडे, पवन भावसार, अनिल सेठिया, विकेश चांदमल, महेश, गोपाल आदि मौजूद रहे।